1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सेन्ट-आर सेटी पुरुसोत्तमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत वित्तीय साक्षरता – सामुदायिक संदर्भ व्यक्ति (एफ0एल0-सी०आर०पी०) को सर्टिफिकेट एवं किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


मुख्य विकास अधिकारी ने एफ0एल0-सी०आर०पी० को संबोधित करते हुए कहा कि कि सभी एफ०एल० सी०आर०पी० प्रशिक्षणोपरान्त मनोयोग से गाँव में जाकर जो गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। एफ०एल० सी०आर०पी० स्वयं सहायता समूह की सदस्य जो समूह में कम से कम छः माह तक कार्य कर चूकी हो, को सी०एल०एफ० द्वारा चयन कर आर सेटी, देवरिया से प्रशिक्षण कराया गया है।

प्रशिक्षित एफ०एल० सी०आर०पी० आवंटित ग्राम पंचायतों में वित्तीय साक्षरता विषयक प्रशिक्षण प्रदान करेगी, प्रशिक्षणोपरान्त सुक्ष्म वित्तीय सेवाए जैसे- बैंक बचत खाता, ऋण, बीमा एवं पेंशन इत्यादि हेतु बैंक एवं समूह सदस्यों की बीच समन्वय का कार्य करेगी। प्रशिक्षण के पश्चात एफ०एल० सी०आर०पी० को मोबाईल एप्प “सक्षम एप्प” पर समस्त सूचनाए अपलोड करनी होगी। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में एक सी०एल०एफ० स्तर पर सक्षम सेन्टर की स्थापना की जा रही है जहाँ से समूह सदस्य वित्तीय साक्षरता विषयक जानकारी एवं सेवाए प्राप्त कर सकते है ।


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आर सेटी, देवरिया में संचालित होम मेड अगरबत्ती एवं ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया एवं प्रशिक्षु को बताया गया कि इण्टरप्राईज का गठन कर आप अपने उत्पादो को बड़े बाजार एवं ऑन लाईन मार्केटिंग से जुड़कर बेच सकती है।
कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार विजय शंकर राय, क्षेत्रीय प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, निदेशक आर सेटी राकेश कुमार, जिला मिशन प्रबन्धक अरविन्द कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here