1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया है कि रबी 2022-23 के फसलों में किसान सम्मान दिवस के लिए अधिक उत्पादन के आधार पर कृषकों का चयन जनपद के गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। साथ ही प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषको को जिलाधिकारी के माध्यम से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।

फसल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक कृषको को निर्धारित प्रारुप पर आवेदन कर 31 दिसंबर 2022 तक उप कृषि निदेशक कार्यालय में 10 रुपये प्रति कृषक जमा कराकर पंजीकरण करना होगा। विभागीय योजना में आयोजित प्रदर्शनी के लाभार्थी कृषक भी सहभागिता कर सकते है।

विशेष योग्यता हेतु फसल उत्पादन के साथ-साथ कृषकों में फार्मिंक सिस्टम के अन्तर्गत कृषि के अतिरिक्त कोई अन्य(औधानिक/पशुपालन/कुक्कुट पालन/मत्स्य पालन/मधुमक्खी/शाकभाजी उत्पादन) को अपनाया हो, कृषि उत्पादन हेतु कृषि तकनीकी का प्रयोग करता हो, किसान सम्मान योजना में जो कृषक प्ररस्कार एक बार प्राप्त कर लिये है उनका आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस के आयोजन में 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों का भी आवेदन कराया जाये। लघु एवं सीमान्त तथा महिला कृषकों का आवेदन हेतु प्राथमिकता दी जाये।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है, उपज मूल्यांकन हेतु क्राप कटिंग की अवधि 10 अप्रैल से 15 मई 2023 तक है। क्राप कटिंग के आधार पर उत्पादन का आकलन(गठित समिति द्वारा) 16 मई से 20 मई तक है। किसान सम्मान हेतु जनपद स्तर पर गठित समिति के समक्ष प्रस्ताव स्वीकृत हेतु प्रस्तुत करने की अवधि 21 मई से 31 मई तक है। जनपद स्तर पर पुरस्कार हेतु चयनित कृषकों की सूची को कृषि निदेशालय भेजने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। पुरस्कार वितरण 23 दिसम्बर 2023 को किया जायेगा।


उप कृषि निदेशक ने जनपद के सभी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार को उपरोक्त अवधि का पालन करने के दृष्टिगत अवगत कराया है कि अधिक से अधिक कृषकों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक विकास खण्ड के स्तर पर क्राप कटिंग का मूल्यांकन सहायक विकास अधिकारी(कृषि)/वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप‘‘बी’’ की अध्यक्षता में लेखपाल/प्राविधिक सहायक ग्रुप ‘‘सी’’ के देख-रेख में किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड के आवेदन पत्र पर सहायक विकास अधिकारी(कृषि/कृषि रक्षा)/ वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ‘‘बी’’ के जाॅचोपरान्त कार्यालय में भेजे जायेगें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here