1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वधान में प्रधानमंत्री के पंचप्रण पर आधारित युवा उत्सव इण्डिया @2047 का आयोजन गुरुवार को संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया में किया गया। जिसमे पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन युवा कलाकार पेटिंग, युवा कलाकार कविता, भाषण, मोबाईल फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न योजनाओं व उत्पादों की जानकारी से संबंधित स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद देवरिया के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


इसके पूर्व जिलाधिकारी देवरिया द्वारा संत विनोबा जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व जनपद देवरिया के विभिन्न विकासात्मक विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉल प्रदर्शनी का
उद्घाटन रिबन काट कर किया गया एवं स्टॉल का अवलोकन भी किया गया।


जनपद के विभिन्न विकासात्मक विभागों राजकीय पॉलीटेक्निक देवरिया,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रामपुर कारखाना, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना पुष्टाहार विभाग, वन विभाग (लाइफ मिशन प्रोग्राम),कौशल विकास मिशन, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, जिला खेल, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी देवरिया द्वारा संचालित योजनाओं/ कार्यक्रमों के संबंध में युवाओं को जानकारी प्रदान करने हेतु प्रदर्शनी का आयोजन मुख्य रूप से किया गया।

जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के द्वारा अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर किया गया।
विकास तिवारी के द्वारा अमृत काल के पंचप्रण पर आधारित विविध कार्यक्रमों के बारे में जिला युवा उत्सव में पधारे हुए सभी अतिथियों को जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज के युवा 30 वर्ष बाद जब आप 53 वर्ष के होगे तो आज ही तय कर ले कि आप लोग किस प्रकार का प्रस्तुति कर रहे है, उस प्रकार का भविष्य होगा सरकार द्वारा अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से आपकी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और आप अपने भविष्य का स्वयं मूल्यांकन कर सकते है।


सदर विधायक डॉ0 शलभ मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा का निखारने का एक बेहतरीन अवसर है। युवाओं को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंचप्रण
पर रणनीति बनाकर देश के विकास के लिए आगे आना होगा।

विजेता को मिला पुरस्कार
युवा कलाकार पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उज्ज्वल कुमार सिंह (देवरिया सदर), द्वितीय स्थान
शिल्पी गिरि (देवरिया सदर), तृतीय स्थान कल्याणी विश्वकर्मा (भलुअनी), युवा कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संज्ञा यादव (बरहज), द्वितीय स्थान श्रुति शुक्ला (पथरदेवा), तृतीय स्थान श्वेता चौरसिया (सलेमपुर), भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदर्शी तिवारी (देवरिया सदर), द्वितीय स्थान सोनम गुप्ता (देसही देवरिया), तृतीय स्थान अभय तिवारी (भटनी) , मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरविंद चौहान (देवरिया सदर), द्वितीय स्थान विशाल कुमार गुप्ता (लार), तृतीय स्थान शिवम निषाद (बरहज), सांस्कृतिक कार्यक्रम में संत विनोबा पी0 जी0 कॉलेज टीम को प्रथम स्थान, राहुल डांस ग्रुप बैतालपुर को द्वितीय स्थान, दीनानाथ महिला पी0 जी0 कॉलेज देवरिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


सदर सांसद देवरिया सदर ने कहा कि हर युवा जिज्ञासु है कि हम देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएं जिससे राष्ट्र मजबूत हो सके अगर ऐसा होता है तो एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होगा। भारत में खान पान रहन सहन सभ्यता एवं संस्कृति में विविधता है फिर भी इस युवा संवाद अथवा युवा उत्सव के द्वारा पूरे भारत में एक मंच पर ला करके विविधता में एकता की संकल्पना को साकार कर सकते हैं।

सांसद देवरिया सदर ने पेंटिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के विजेताओं को क्रमश: 1000 रूपये, 750 रूपये, 500 रूपये का चेक प्रदान किया तथा सांस्कृतिक समूह के प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान के विजेताओं को 5000 रूपये ,2500 रूपये, 1250 रूपये एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान को 5000 रूपये, 2000 रूपये,1000 रूपये का चेक व उक्त सभी विजेता प्रतिभागियों प्रमाण पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
समापन समारोह में सांसद देवरिया सदर डॉ0 रमापति राम त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए तथा कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि युवा उत्सव जैसे कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन अवसर है।
कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी व कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अर्जुन मिश्र के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित सभी युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली
उक्त अवसर पर विधायक बरहज दीपक मिश्र उर्फ शाका, मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी नीतीश राय, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी देवरिया के सचिव व उत्तर प्रदेश के उप सभापति अखिलेंद्र शाही, त्रिलोकी नाथ तिवारी सेवानिवृत ए0 पी0 एस0 ने0 यु0 के0 देवरिया, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 विवेक मिश्र, डॉ0 भावना सिन्हा, डॉ0 अभिनव सिंह, राधेश्याम शुक्ला, सर्वेश तिवारी, अमित सिंह, वीरेंद्र सिंह (पूर्व सभासद), अनिल त्रिपाठी, सरोज पाण्डेय, प्रसेनजीत पासवान, श्याम जी, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास कुमार यादव, केन्द्र के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय, राहुल मल्ल, शुभम त्रिपाठी, गरिमा पाण्डेय, लक्ष्मी मिश्रा, अमिता तिवारी, अतुल कुमार मिश्र, ऋतुराज गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, शशिभूषण प्रजापति, दीपक राव समेत बी0 आर0 डी0 पी0 जी कॉलेज देवरिया के रोवर रेंजर, एन0 एन0 एस0 के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here