Deoria News देवरिया टाइम्स। जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन में अध्यक्ष के निर्देशानुसार विगत इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न औद्योगिक द्वारा उ0प्र0 सरकार के साथ किए गए एमओयू के अनुश्रवण हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में सम्पन्न हुई।
इसमें मुख्य विकास अधिकारी के अतरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी, देवरिया, प्रभागीय वन अधिकारी, देवरिया, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, देवरिया जिला उद्यान अधिकारी, देवरिया, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, देवरिया, अधिशासी अधि नगरपालिका देवरिया, अतरिक्त सौर उर्जा (यू०पी० नेड़ा), देवरिया, एवं अन्य विभागीय नोडल अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में दुग्ध विकास विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पर्यटन विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने इनके स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार हुए एम0ओ0यू0 की समीक्षा की तथा निर्देशित किया आगामी सितम्बर माह 2023 तक जी०बी०सी० हेतु इकाईयों से सम्पर्क करें, तथा उन्हे उद्योग स्थापना में आ रही समस्या का समाधान करावें। पशुपालन विभाग, नेड़ा एवं यू०पी० सीड़ा ने अवगत कराया कि कई इकाईयों द्वारा भूमि की माँग की जा रही है। परन्तु भूमि की अनुपलब्धता के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने उन्हे स्वंय की भूमि पर उद्योग लगाने हेतु निर्देश दिया। इसी प्रकार पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बैंक से लोन मिलने की समस्या बतायी जिसका निराकरण अग्रणी जिला प्रबन्धक को करने के निर्देश दिये गये।
उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि कुल 296 इकाईयों ने विभिन्न विभागों के माध्यम से एम0ओ0यू0 कराया है जिसमें अभी तक 48 इकाईयों जिसमें 935.91 करोड़ का निवेश है आगामी जी०बी०सी० हेतु तैयार हो रही है जो सितम्बर 2023 तक कार्यरत हो जायेगी। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुई।