देवरिया टाइम्स।
सुजीत कुशवाहा को अमृतसर में इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसिल तथा नेशनल एंटी करप्शन कमीशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में उनके द्वारा राष्ट्र हित में हुए कार्यों के लिए राष्ट्र गौरव से बॉलीवुड के स्टार जया प्रदा जी के हाथों नवाजा गया, इसमें उच्च प्रशासनिक अधिकारी और कई सारे बड़े हस्तियां भी शामिल रहे।
आइए जानते हैं आखिर ये राष्ट्र गौरव अवॉर्ड के प्रबल दावेदार क्यों बने?
छात्रों के कैरियर काउंसिलिंग के लिए सुजीत ने राज्य सरकार को पत्र के माध्यम से सुझाव दिया था कि उत्तर प्रदेश बोर्ड में इसको लागू किया जाए जिसका सरकार ने प्रमुखता से लेते हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड को छात्रों के कैरियर काउंसलिंग के लिए निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 10वीं और 12वीं के बच्चों के कैरियर काउंसलिंग के लिए दो टोल फ्री नंबर जारी किया जिसका बच्चे पूरा लाभ ले रहे हैं, छात्रों की रोचकता को देखते हुए सरकार ने टोल फ्री नंबर को पंख पोर्टल में बदल दिया है जहां से छात्रों को एक नया अवसर मिल रहा है। सुजीत ने लड़कियों पर हो पर हो रही अत्याचार और दुर्व्यवहार को भी रोकने के लिए पूरा प्रयास किया तथा केंद्र सरकार को स्कूलों में आत्म सुरक्षा के लिए छात्राओं को ट्रेनिंग देने के लिए सुझाव दिया। केंद्र सरकार ने सुजीत के इस सुझाव को भी उत्तर प्रदेश बोर्ड को छात्राओं के आत्म सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया, तथा सरकार द्वारा महिलाओ की आत्मसुरक्षा के लिए महीला पुलिस ट्रेनिंग दे रही है तथा इसी वर्ष सरकार की योजना के तहत दस हजार बालिकाओं को निर्भया किट भी दिया गया है।
हाल ही में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा में असफल छात्रों को अवसाद और आत्महत्या से बचाने के लिए अंकपत्र में अंकित फेल प्रोमोटेड को हटाने और उसके जगह कोई उत्साहवर्जक शब्द लाने की मांग की जिसके जवाब में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को इनके पत्र के जवाब में उचित कार्यवाई करने के लिए पत्र भेजा है तथा इस पत्र का जवाब मांगा है।
उनके इस कार्य को देखते हुए सुजीत कुशवाहा को भारत गौरव अवॉर्ड से नवाजे गए, सुजीत कुशवाहा को वहां पर उपस्थित उच्च पदों पर प्रशानिक अधिकारियों और देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने उनको इस सम्मान के लिए ने बधाईयां दी।