देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला एकीकरण समिति की बैठक 28 जून को पूर्वाह्न 11 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में आहूत की गई है।
बैठक में जिला एकीकरण समिति से सम्बन्धित जनपद के सदस्यों द्वारा स्थानीय समाज में आपसी एकता की भावना को विकसित किये जाने, साम्प्रदायिक सौहार्द, सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने सम्बन्धी विषयों पर सुझाव एवं कियान्वयन पर विचार विमर्श किया जाना है।