Deoria News:देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में 32वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्काउट गाइड छात्रों को किताबी दुनिया से बाहर निकालकर सामाजिक दुनिया से परिचित कराता है। छात्रों के जीवन में अनुशासन का विकास करता है, जिसके बिना कोई भी कामयाबी संभव नहीं है। डीएम ने कहा कि सेवाभाव के मूलमंत्र को नई पीढ़ी में समावेशित करने में स्काउट गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही आगे बढ़ने की ललक रखने वाले ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को नई राह दिखा रहा है।
जिलाधिकारी ने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस समारोह में जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के भी विद्यार्थी आये हैं। छात्रों द्वारा किया गया परेड एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति उनकी मेहनत को दर्शाता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि स्काउट और गाइड गैर राजनैतिक संगठन है, जो बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ उनका नैतिक एवं सामाजिक विकास करता है। उन्होंने बताया कि जनपद में सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 375 स्काउट दलों का गठन कर लिया गया है।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने स्काउट गाइड के ध्वज का आरोहण किया। तत्पश्चात जनपद से आयी विभिन्न स्काउट टीमों द्वारा मार्च-पास्ट किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी।
महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ प्रशिक्षक सुदामा प्रसाद ने मुख्य अतिथि को स्कार्फ पहनाकर तथा राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि को जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय एवं जिला सचिव स्काउट गाइड शिवानंद नायक ने स्मृति चिन्ह एवं माल्यापर्ण करके स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा, डा टीपी सिंह, डा मिथिलेश कुमार सिंह, डा अजय मणि, डा अभय द्विवेदी, वकील सिंह, डा मधुसुदन मणि त्रिपाठी, आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा अजय कुमार द्विवेदी एवं शिवानंद नायक ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान दरोगा द्विवेदी, अनिल चौबे, जिला बेसिक स्काउट मास्टर, मो0 रज्जाक युनुश अंसारी, अजीत तिवारी, पीएल यादव, हौसला प्रसाद, सलोनी, मो0तारिक, नरसिंह सिंह, महाराणा सिंह, बालदेव यादव आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।