Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज ग्राम पंचायत-खोराराम, विकास खण्ड- देवरिया सदर में स्थिति कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में निर्मित कराये जा रहे छात्रावास का निरीक्षण किया गया। इस परियोजना का निर्माण यू०पी० प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, गोरखपुर द्वारा किया जा रहा है।
परियोजना की स्वीकृत लागत 1.7716 करोड़ है जिसमें से 1.2400 करोड अवमुक्त किया गया है जिसमें कार्यदायी संस्था द्वारा रू० 1.2000 करोड का व्यय किया जा चुका है। इस छात्रावास में भूतल के आधे स्लैब का कार्य पूर्ण है, पूर्ण भाग के प्रथम तल पर चिनाई का कार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण के समय छत की ढलाई एवं दीवार का प्लास्टर का कार्य किया जा रहा था। मजदूरों से पूछने पर बताया गया कि इस ढलाई में 5 कढ़ाई मिट्टी, 3 कढ़ाई मोरंग एवं 1 बोरी सीमेन्ट का प्रयोग किया जा रहा है।
निरीक्षण में खिड़कियों के ऊपर पूरे दीवाल पर भूतल व प्रथम तल पर बनाया गया छज्जा टेड़ा-मेढ़ा है जिसे पूरा तोड़कर फिर से बनाये जाने के निर्देश दिये गये। इस पूरे छात्रावास में कराये गये कार्यों की जाँच तकनीकी टीम से कराये जाने हेतु जॉच टीम गठित किया गया।