देवरिया टाइम्स। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला एकीकरण समिति की प्रथम बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष पं0गिरीश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सदस्य जिला एकीकरण समिति द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अब्दुल रहीम बरकाती प्रधानाचार्य मदरसा देवरिया बुद्ध खॉ द्वारा हिन्दु मुस्लिम भाई चारे पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। प्रभा भारती जिला पंचायत सदस्य द्वारा परिषदीय विद्यालय के मेघावी बच्चे जिनके अभिभावक गरीब हैं, एकीकरण समिति द्वारा उन्हे मदद करने की मांग की गई। कमलेश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य द्वारा बकरीद एवं दशहरा त्योहारो की पीस कमेटी की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को बुलाने की मांग रखी गयी।राधेश्याम शुक्ल, शोभा शुक्ला, विश्वजीत सिंह सैथवार मा० सदस्य जिला एकीकरण समिति इत्यादि ने अपने विचार रखे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 10 जुलाई से पूर्व एक राजकीय इण्टर कालेज एवं एक किसी परिषदीय विद्यालयों में एकीकरण समिति के माध्यम से मेधावी छात्रों को सम्मानित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन कमलेश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया । अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा बैठक में प्राप्त सुझावों पर कार्यवृत्त जारी करने का निर्देश दिया गया एवं बैठक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये समाप्त किया गया।