👉◆पीड़ित गाँव वालो ने पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा से किया शिकायत-!
✍️पूरा मामला बनकटा थाना क्षेत्र के रूस्तम बहियारी पोस्ट कोठिलवा, जिला देवरिया का है, ग्राम रूस्मतम बहियारी के निवासी एवं पूर्वाचल का टाप टेन अपराधी तारबाबू पुत्र रमाशंकर है, जो देवरिया जेल में बन्द है, जिसके सगे भाई लक्ष्मण यादव पुत्र रमाशंकर एवं छोटेलाल पुत्र रमाशंकर जो कि शातिर अपराधी है, जिनके विरूद्ध अलग-अलग थानो में लूट रंगदारी गौ तस्करी एवं शराब तस्करी के मुकदमें पंजीकृत है।
◆ बीते 20.06.2023 को ऐसे जेल से रिहा होने वाले कि दबंगई यह रहा है कि जबरन गांव के कुछ लोगो के निजी जमीन में रास्ता बनवा दिये जब गांव के जगदीश यादव व सुबाष यादव विरोध किये तहरीर के मुताबिक अपराधी किस्म के लोग अपने उक्त सहयोगी दिलीप पुत्र हाकीम, मनोज पुत्र सत्यनरायन, अशोक पुत्र श्रीकांत को लेकर विरोध करने वालो के घर के दरवाजे पर पहुच गए, आरोप है कि उनके हाथो में पिस्टल एवं कट्टा था, और गालियां देते हुए जाने से मारने की धमकी देने लगे, और जाते जाते बोलने लगे कि पुलिस थाना पर सूचना देने के लिए गए तो तुम लोगों को रास्ते में जान से मार देगें।
■इससे साफ जाहिर हो रहा है कि देवरिया पुलिस का डर अब अपराधियों के दिल दिमाग से गायब हो रहा है और अपराधी जेल से रिहा के बाद गांव में तांडव फिर शुरू कर दे रहे है-!
◆जानकारी के मुताबिक शातिर अपराधी ने अवैध तरीके से गाँव के सरकारी जमीन (नवीन परती) में दबंगई से अपना मकान बनवा लिया है जो की प्रशासन द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत घर को सील कर दिया गया है,
●बीते दिन गांव में विवाद कर बाद शिकायत करता इसके भय से काफी डरा सहमा हुआ है, और देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को 28/6/2023 को तहरीर देते हुए कहा है कि मेरे और मेरे परिवार की हत्या हो सकती है, महोदय सज्ञान लीजिये-!