Deoria news :देवरिया टाइम्स।
शनिवार की दोपहर जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के बड़का गांव स्थित छोटी गंडक नदी में नहाते समय तीन किशोरों में एक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने ही मृत किशोर के परिजन बदहवास हो गए एवं चीख पुकार मच गई।
बाद में परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया।थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी आसाद अंसारी का 15 वर्षीय बेटा अरमान शनिवार को गांव के कुछ लड़कों के साथ गांव के किनारे छोटी गंडक नदी में स्नान कर रहा था। इसी बीच तीनों नदी में डूबने लगे। लड़कों को डूबता देख नदी में नहा रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाना आरंभ कर दिया।शोर सुनकर ग्रामीणों ने तीनों को नदी से किसी तरह से बाहर निकाला। नदी में डूबे अरमान की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय अरमान की मौत हो गई।