1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स ।

देवरिया कठिनहिया – बेलडाड़, पथरदेवा कौलामुडेरा – भैसाडाबर, बघौचघाट पकहा रोड से पाण्डेयपुर वाया सुन्दरपुर, चकजगबन्धन मिश्रौली-मलघोट विरैचा वाया बघडा महुआरी, खुखुन्दू-नूनखार वाया असना, गोबराई से चकिया, टी01 से टी0 2, टी0 1 से सिरसिया, धूस देवरिया से शाहपुर शुक्ल आनन्दनगर, नौतन हथियागढ वाया जिगनी राजा, गढ़रामपुर (रामपुर खास) त्रिमुहानी जोकवां, ककवल-खैराबनुआ-चरियावं सोहसा, मुड़ेरा बाबू से नौतन हथियागढ़, देवरिया से बसडीला, पथरदेवा से विशुनपुर, भटनी से बैकुण्ठपुर, भटनी से भाटपाररानी, खोरीबारी से फतेहपुर, नूरीगंज सल्लहपुर – बनकटा शिव सहित शिलान्यास होगा।

देवरिया, रामपुर कारखाना, पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के विधायकगण भी उपस्थित रहेगे। शिलान्यास कार्यक्रम11 जुलाई को 10 बजे फुलवरिया करन चौराहा, 1 बजे मिश्रौली (गोरयाघाट), सायं 4 बजे भटनी (नूरीगंज) में होगा ।

उक्त सूचना पूर्व विधायक, सांसद प्रतिनिधि श्री रविन्द्र प्रताप मल्ल ने देते हुए समस्त कार्यकर्तागण एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रीय जनता से उपस्थित होने का आग्रह किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here