1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।
बरहज तहसील मे रामजानकी मार्ग भुमी बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव व सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे किसानों ने बरहज बाई पास पर प्रदर्शन कर तहसील पहुंच कर sdm बरहज को राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौपा इस दौरान रामजानकी मार्ग समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि अगर किसानों को छ गुना मोवावजा वर्तमान सर्किल रेट से नहीं दिया गया

तो हम किसान जन जागरण कर किसानों को जागरूक करेंगे और अनिश्चित कालीन धरना भी देने का काम करेंगे। सपा नेता विजय रावत ने कहा उतर प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों को छलने का काम किया है यह सरकार किसानों की जमीन nhi को कौडियों के दाम दे रही हैं जो किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे इस लडाई मे समाज वादी पार्टी किसानों के साथ खडी हैं

और किसानों की लडाई मजबूती से लडऩे का काम करेगी सघर्ष समिति के महासचिवपूर्व प्रधान राजाराम यादव ने कहा जो जमीन आज के रेट में पचास लाख कठे कीहै उस जमीन का रेट भाजपा सरकार दस लाख दे रही हैं जिसे किसान बर्दाश्त नही करेंगे और अपनी जमीन बचाने के लिए अगर हक्ष किसानों को जान भी देनी पडेगी तो देने का काम करेंगे।इस मुख्य रूप से सपा नेता विकास यादव ,महन्त कुमार, जे पी यादव पूर्व प्रधान, राम्आशिस यादव पूर्व प्रधान, राजाराम पूर्व प्रधान, हाफी जी,राणा प्रताप, दुर्गेश यादव, कमलावती, सुशिला, कृष्णा नन्द यादव, मो जाफर, राहुल गुप्ता, सारदा देवी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here