Deoria News:देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श सेवा का वर्चुअल माध्यम से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने तरकलुवा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर कार्यरत नम्रता से संवाद किया।
नम्रता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके द्वारा प्रतिदिन ई-संजीवनी ओपीडी द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है। कैथवलिया क्षेत्र में 2022 अप्रैल से अब तक लगभग 740 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध कराई जा चुकी है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर विभिन्न प्रकार के टेस्टिंग किट, बीपी मशीन, थर्मामीटर इत्यादि उपलब्ध रहते हैं। टेलीमेडिसिन पर परामर्श देने वाले चिकित्सक के निर्देशानुसार जो भी रिपोर्ट मरीज के संबंध में मांगी जाती है, उसे उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर दवा भी उपलब्ध रहती है, जिसे चिकित्सकीय परामर्श अनुसार मरीजों में वितरित किया जाता है। मरीजों को दवा की प्रिसक्रिप्शन भी उपलब्ध करायी जाती है। नम्रता ने जिलाधिकारी से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के साफ-सफाई एवं बैठने की सुविधा को दुरुस्त करने के संबंध में शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कपवार ब्लॉक बरहज में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत सोनिका पांडेय ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन ई-संजीवनी ओपीडी द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है। आज एक मरीज रंजना देवी, उम्र 45 वर्ष को टेली कंसल्टेंसी द्वारा बीएचयू की डॉक्टर पूजा कुमारी से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में 80 से अधिक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर निःशुल्क टेलीपरामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। इससे उन्हें अनावश्यक जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा और उनके समय तथा धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने ठंड के दृष्टिगत भी ई संजीवनी का अधिक से अधिक उपयोग करने का अनुरोध किया।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवाओं के लिए समस्त सी एच ओ को लैपटॉप वितरित किए गए हैं। साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय हब को कंप्यूटर, कैमरा, स्पीकर, प्रिंटर आदि उपलब्ध कराए गए हैं। अब कोई भी व्यक्ति टेली कंसल्टेशन सेवाओं के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आता है तो सी एच ओ उसकी प्रारंभिक जांच अंकित कर ई संजीवनी एप्लीकेशन पर नामित करती है। उस वक्त जो भी चिकित्सक ऑनलाइन रहते हैं इन्हें इस एप्लीकेशन के माध्यम से जोड़ा जाता है। चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक लक्षण, सी एच ओ द्वारा किए गए जांच तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रिस्क्रिप्शन लिखा जाता है, जिसमें सीएचओ द्वारा अपने उपकेंद्र पर प्रिंट करके मरीज को उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए सीएचओ को प्रिंटर भी दिया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में प्रतिदिन 250 से अधिक मरीजों को टेलीकंसल्टेशन सेवाएं प्रदान की जा रही है, इसे शीघ्र ही 1000 तक पहुंचाने की योजना है। भविष्य में इन सेवाओं में विशेषज्ञ आधारित सेवाएं भी जोड़ी जाएगी।