Deoria News: देवरिया टाइम्स।
कार्यवाहक मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी एवं डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने आगामी 25 दिसंबर तथा नए साल के दृष्टिगत सुरक्षा संबन्धी तैयारी मुक्कमल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस की गश्त बढाई जाए। मुख्य सचिव ने ठंड के दृष्टिगत शेल्टर होम का सुचारू रूप से संचालन करने तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने का निर्देश किया। इसके साथ ही गौ-शालाओं में संरक्षित गोवंशों को भी ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मुख्य सचिव द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में एनआईसी में विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जनपद के समस्त तहसीलों में संचालित रैन बसेरों की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात न गुजारे। जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जाए। गो आश्रय स्थलों में काऊ कोट एवं तिरपाल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार वैश्य, डीपीओ प्रोबेशन अनिल सोनकर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।