Deoria News:देवरिया टाइम्स
महान शिक्षक, दार्शनिक एवं राजनेता, देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति पद को अलंकृत करने वाले डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर सनबीम स्कूल देवरिया में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्री अवनीश मिश्रा,उपनिदेशिका श्रीमती नीतू मिश्रा व प्रधानाचार्य श्री अरविंद शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन तथा राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
तदुपरान्त सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र/छात्राओं ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन कर उनको नमन किया। छात्र/छात्राओं ने अपने गुरुजनों के सम्मान में तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।जूनियर वर्ग के बच्चों जिसमें प्रज्ञा तिवारी, गौरी पाण्डेय, आयुष्मान, अक्षत, प्रांजलि गुप्ता आदि ने “टीचर के बिना कोई ज्ञान कभी पता नहीं” और “टीचर ओ टीचर लवली लवली टीचर” गीत प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया, तो वही कक्षा 12वीं के छात्र/ छात्राओं ने जिसमें अनुष्का, प्रिया,आकांक्षा, दिव्या उन्नति, सलोनी आदि ने सामूहिक रूप से “एहसान तेरा होगा मुझ पर “और “कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी” गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बना दिया।
कक्षा आठवीं और नवीं के छात्राओं द्वारा “तुझ में रब दिखता है” गीत प्रस्तुत कर मनोहरी समा बांधा। निदेशक महोदय एवं उपनिदेशिका महोदया ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। निदेशक महोदय ने अपने संबोधन में डॉक्टर कृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों द्वारा छात्रों को उनके महान जीवन आदर्शो से सीख लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है तथा शिक्षक और छात्र मिलकर देश को सांस्कृतिक तथा आर्थिक वैभव की शिखर पर ले जा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अरविंद शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा माना गया है।
गुरु ही अपने शिष्यों के जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाकर अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर करता है। एक शिक्षक समाज के लिए आदर्श होता है। उसका अनुसरण करके ही छात्र जीवन की विविध क्षेत्रों में सफलता की कीर्तिमान स्थापित करते हैं। अंत में उन्होंने सभी अतिथियों शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र/छात्राओं तथा अभिभावकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।इसी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।