1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।
विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण महाअभियान के अंतर्गत आज समस्त मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। विशेष कैंप के दौरान युवा मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया।


एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बीआरडी पीजी कॉलेज, मतदान केंद्र औरा चौरी, जंगल सहजौली, बोडिया अनन्त तथा महुअवा का निरीक्षण किया गया।महुअवा स्थित मतदान केंद्र में कोई बीएलओ नहीं मिला, जिस पर एडीएम प्रशासन ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने पर बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त ऐसे अन्य लोग जो आयु संबन्धी अर्हता पूरी करते हों और उनका नाम मतदाता सूची में न हो वे भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं। नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरना होगा। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है अथवा कोई किसी अन्य क्षेत्र का मतदाता बन चुका है, वो फॉर्म 7 भरकर अपना नाम सूची से विलोपित करा सकता है।
इसी प्रकार यदि किसी मतदाता के नाम में कोई गलती है तो वह फॉर्म 8 भरकर सही करा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु आगामी विशेष तिथियां 25 नवंबर, 26 नवंबर 02 दिसम्बर तथा 03 दिसम्बर निर्धारित की गयी है। इसके अतिरिक्त मतदाता एंड्रॉयड स्मार्टफोन धारक गूगल प्लेयस्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके अथवा www.voters.eci.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here