1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स । जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना के अंतर्गत लाभांवित होने वाले जनपद के समस्त नौ लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम के दौरान डीएम ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान डीएम ने बच्चों को दीपावली का गिफ्ट भी दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रेन योजना के प्राविधानों के अनुसार कोविड काल में अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों के अभिभावक के तौर पर डीएम को नामित किया है। ऐसे में इन बच्चों की सभी समस्याओं को दूर करना प्रशासन का दायित्व है। जिला प्रशासन इन बच्चों के निरंतर संपर्क में रहता है। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनके सपनों के बारे में जाना। किसी बच्चे ने आईएएस बनना अपने जीवन का लक्ष्य बताया तो किसी ने डॉक्टर और शिक्षक। डीएम ने सभी बच्चों का समुचित मार्गदर्शन किया। जनपद में पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रेन योजना के कुल 9 लाभार्थी हैं, जिनमें शोमा यादव, शशांक उपाध्याय, रिद्धि पांडेय, सिद्धि पांडेय, आलिया, सिमरन, मीनू साहनी, अन्नू व अनन्या शामिल हैं।
इस अवसर पर डीपीओ प्रोबेशन अनिल सोनकर, मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल सहित बच्चों के परिजन मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here