Deoria News: देवरिया टाइम्स।सोमवार को सैंथवार मल्ल महासभा द्वारा संथागार भवन का सभागार एवं महातम सिंह सैंथवार छात्रावास का शिलान्यास संजय सिंह सैंथवार, प्रबन्ध निदेशक देवरिया पेपर मिल्स लि. देवरिया एवं सम्पदा अध्यक्ष महासभा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संगीता सिंह, प्रबन्ध निदेशक संगीता ग्लोबल टेस्ट हाउस प्रा० लि०। जिसमे समाज के सभी गणमान्य स्वजातीय सपरिवार उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ० विजय श्री मल्ल एवं अध्यक्षता सुधा रविन्द्र सिंह, पार्षद, दाउदपुर ने किया।
महासभा का प्रमुख उद्देश्य समाज के गरीब मेधावी बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था, समाज के गरीब बच्चियों की दहेज रहित शादी समाज के अतिथियों को निःशुल्क गेस्ट हाऊस प्रदान करना, समाज में बीमार गरीब लोगों को आकस्मिक उपचार के लिए सहयोग प्रदान करना, प्रत्येक वर्ष समाज के प्रतिभावान छात्रों का जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होगें उनका सम्मान करना।
अध्यक्ष महोदय द्वारा राजनीतिक जागरूकता को लेकर राष्ट्रीय कमेटी, प्रदेश कमेटी, जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, ब्लॉक कमेटी तथा ग्राम स्तर तक की कमेटी गठन कर सभी पदाधिकारियों को अगामी 11 फरवरी 2024 को दिन रविवार को गोरखपुर चम्पा देवी पार्क में आयोजित सैंथवार मल्ल
भागीदारी संकल्प महारैली की जिम्मेदारी दी गयी है। क्योंकि राजनीतिक भागीदारी को लेकर आज तक हमारे समाज को किसी भी पार्टी द्वारा उचित भागीदारी नही दी गयी। जबकि हमारा पूरा समाज आज की वर्तमान सरकार को पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए अधिकाधिक संख्या में वोट करता है, उसके बाद भी इस सरकार द्वारा हमारे समाज के किसी भी जनप्रतिनिधि को आज तक कोई सम्मान नही दिया गया।
जबकि भारतीय जनता पार्टी में 5 बार के पनियरा से विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, 2 बार के पिपराईच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह, 2 बार के विधायक देव नारायण सिंह उर्फ जी०यम० सिंह निष्ठापूर्वक पार्टी की सेवा में लगे रहते है और हमारा समाज भी पिछड़ी ही जाति में आता है जबकि भा०ज०पा० भी अपने
को पिछड़ो की हितैषी बताती है। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीमण्डल का विस्तार होने वाला है। इस बार अगर हमारे समाज से किसी को मंत्री परिषद में शामिल नहीं किया
गया तथा हमारे समाज को कम से कम दो लोकसभा सीटों पर टिकट नही दिया जाता है। तो महासभा अगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में संगठन तैयार कर अपने समाज के हितों को देखते हुए दूसरे
विकल्पों पर विचार करने के लिए बाध्य होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती संजू सिंह,चेयरमैन न०प० सहजनवा, श्रीमती आरती मल्ल, चेयरमैन मधुबन, श्रीमती अर्चना प्रदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख,मोती चक, माननीय विधायक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह जी, माननीय पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल जी माननीय पूर्व विधायक श्री देवनारायण सिंह उर्फ जी०यम० सिंह जी, माननीय दर्जाप्राप्त मंत्री राधेश्याम सिंह, कृष्णभान सिंह उर्फ किसान सिंह, पूर्व प्रत्याशी, पनियरा, श्री राम सिंह मास्टर जी और ई०आर०ए० सिंह, संरक्षक, श्री गंगा सिंह सैंथवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री विश्वजीत सिंह सैंथवार, राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष, श्री संजय सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री जनार्दन सिंह फौजी, राष्ट्रीय महामंत्री, श्री भोला सिंह फौजी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्रीमती शुभलक्ष्मी सिंह, चेयरमैन प्रत्याशी परतावल, डॉ० वन्दना सिंह, श्रीमती सुमन सिंह, पूर्व चेयरमैन न०पं० सहजनवा, श्रीमती रश्मि सिंह, डॉ० कामना सिंह, श्रीमती रेखा सिंह, ब्लॉक
प्रमुख, भटहट, श्रीमती आरती सिंह, पार्षद नेताजी सुबाष चन्द्र बोस नगर, श्रीमती अनुराधा सिंह, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती शीलम सिंह, श्रीमती मनभावती सिंह, श्रीमती शशिप्रभा, श्रीमती नेहा सिंह, डॉ० इन्दूमती सिंह उपस्थित रहें।