भटनी. प्रतिवर्ष की भांति मणि नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज नोनापार में मणिनाथ जयंती का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया उसके बाद मे मुख्य अतिथियों के स्वागत में छात्राओं ने स्वागत गीत भी गाये ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंडित गिरीश चंद तिवारी अध्यक्ष जिला पंचायत देवरिया ने कहा कि मैं क्षेत्र की समस्याओं के लिए हमेशा उपलब्ध हू जनपद का विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता है इसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं । सभा को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं जिनको एक गुरु ही निखारता है।कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य उपेंद्र तिवारी जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह ने भी संबोधित किया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रामचंद्र तिवारी विनय तिवारी सिद्धू तिवारी आनंद तिवारी सतेन्द्र तिवारी टिकू पंडित गंगेश्वर नाथ तिवारी देवेंद्र तिवारी आमिर लाल तिवारीसामाजिक कार्यकर्ता मोनू तिवारी संतोष तिवारी गिरजेश त्रिपाठी बृजेश तिवारी सर्वोदय तिवारी अक्षय लाल श्रद्धानंद तिवारी गिरधारी तिवारी अनु तिवारी रुदल तिवारी और नारायण तिवारी आदि उपस्थित थे ।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमचंद चौहान ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश राय ने किया ।इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।