1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स. नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा देवरिया के प्रांगण में वार्षिक खेल- कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ I प्रतियोगिता के इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री गिरीश चन्द्र तिवारी अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ० विवेक मिश्र एसोसिएट प्रोफेसर संत विनोवा पी० जी० कॉलेज , विकास मणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज , श्री राघवेन्द्र द्विवेदी बुरो चीफ (सियासी चेतना ) विवेक पाण्डेय एडिटर अराइजिंग भारत, अनिल मिश्र सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति एवं श्री रवि प्रकाश मिश्र , सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति रहे I कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथी के कर कमलो द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से हुआ I मुख्य अतिथि महोदय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए मशाल जलाकर खेल कूद का प्रारंभ किया I विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह , शाल एवं बुके देकर किया गया I


खेल के प्रथम राउंड की प्रतियोगिता जूनियर गर्ल्स कबड्डी , महाराणा प्रताप हाउस एवं सम्राट अशोक हाउस के बीच हुआ जिसमे महाराणा प्रताप हाउस के प्रतिभागी अंशिका , प्रज्ञा , गुंजन , पलक , आकांक्षा , आरुशी ज्योति , आयुषी , अनन्या , रिचा एवं प्रीती ने फाइनल मुकाबले में बाजी मारी I इसी क्रम में कबड्डी सीनियर बॉयज का फाइनल मुकाबला रानी लक्ष्मी बाई हाउस एवं शिवाजी हाउस के बीच हुआ जिसमे शिवाजी हाउस के प्रतिभागी शुधान्शु , शिवाजी , उदित्य , सत्यम , दिव्यांशु , सचिन , आदर्श , आलोक , विवेक , शिवम् , यश रघुवंशी , सत्यम शर्मा , एवं शिवम् यादव ने अपना परचम लहरा दिया .


खो – खो सीनियर गर्ल्स फाइनल मुकाबला रानी लक्ष्मीबाई हाउस एवं शिवाजी हाउस के बीच खेजला गया। जिसमें शिवाजी हाउस ने बाजी मारी जिसमें अंशिका मिश्रा, अंजली कुमारी, आलिया परवीन, शिल्पा विश्वकर्मा, अंशु यादव, माही यादव, अनुपमा यादव, सुमन, दिशा कुशवाहा, सिमरन, अवन्तिका एवं रितिका ने अपने कुशल कौशल का परिचय दिया। वाॅलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रानी लक्ष्मीबाई हाउस एवं सम्राट अशोक हाउस सीनियर वर्ग के बीच हुआ। जिसमें रानी लक्ष्मीबाई हाउस के प्रतिभागी आदर्श, अमन, आसिफ, आयुष, वैभव, चन्द्रप्रकाश, एवं शिवम ने काॅटे का टक्कर देते हुए सम्राट अशोक हाउस को हरा दिया।


जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों में रानी लक्ष्मीबाई हाउस के प्रतिभागी सफल रहे तो वही सीनियर वर्ग में शिवाजी हाउस का दबदबा कायम रहा। ओवर आल राउंड में रानी लक्ष्मीबाई हाउस के प्रतिभागी सफल रहें। विजेता खिलाडियों को पुरस्कार मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि खेल कूद से बच्चों के अन्दर अनुशासन एवं भाईचारा की भावना विकसित होती है। उन्होने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रतिभा को खूब सराहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए छात्रों से कहा कि हारना और जीतना खेल के दो पहलू होते है। हारने से ही हम जीत का सबक सीखते है।


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान में प्रतिभागियों ने जिस कला एवं कौशल का प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ रहा। खेल शरीर को स्वस्थ ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सुदृढ़ बनाता है। उन्होनें कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित है। श्री मिश्र जी ने इस प्रतियोगिता में आये हुए निर्णायक दल, मीडिया बन्धु, विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं का इस सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर श्री सौरभ शंकर मिश्र, बी.डी मिश्र, विपिन चन्द गुप्ता, अम्बिका दत्त पाण्डेय, विकास सोनी, मनीष मणि, जनार्दन तिवारी, बृजेश सिंह, मुकेश दुबे, दिव्यांशु दुबे, विकास कुशवाहा, डा० अन्जू सिन्हा, खुशबू जायसवाल, मोहिनी सिंह , अभिषेक राय, आशुतोष सिंह, नवनीत चतुर्वेदी, नित्यानन्द, रत्नाकर दुबे, सरफुद्दीन , पंकज मिश्रा, प्रकाश मिश्र, सिद्धार्थ तिवारी, प्रिया मिश्रा, मिथुन, कृष्णा मित्रा, कीर्ति चौधरी , अंशिका, अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, अराधना, रानी चारसिया, दिव्या पाण्डेय, राधा जायसवाल, रीचा मिश्रा, सलोनी सिंह, सरिता मिश्रा, शिखा मिश्रा, स्नेहा यादव, सुजाता आर्या, संजीव मिश्र, अमित गुप्ता, अन्नू त्रिपाठी, पूजा मिश्रा, निकिता, प्रिया, खुशबू, सुष्मिता तिवारी, एकता शुक्ला, शिवांगी शाही, अभिलाषा मणि त्रिपाठी, बृजेश तिवारी, अल्का सिंह, राजश्री यादव,विवेक मिश्र, अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here