Deoria News:देवरिया टाइम्स। डिस्कवरी टैलेंट खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रविवार को महानगर के नेशनल पब्लिक स्कूल सोन्दा में सम्पन्न हुआ। जहां प्राथमिक, जूनियर व हाईस्कूल के विभिन्न कक्षाओं से कुल 18 सौ परीक्षार्थी सम्मिलित हुए । केंद्राध्यक्ष मृदुला सिंह व परीक्षा नियंत्रक निधि गुप्ता की देख रेख में यह परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी गई । जहां पर्यवेक्षक के रूप में विजेन्द्र राय लवली, डॉ 0 बालेश्वर पाण्डेय राजन, राणाप्रताप सिंह,
प्रो0 रामप्रसाद तिवारी व्यवस्था में मुस्तैद दिखे । कक्ष निरीक्षक के रूप में प्रियंका मणि त्रिपाठी, राहुल शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रशान्त कुमार सिंह, नन्दिनी, सुधाकर शर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, आफताब आलम, आशी पाण्डेय, रोहित राय सहित कुल 52 लोग उपस्थित रहे । मॉडर्न देवरिया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व जिला प्रतियोगिता प्रभारी मनीष आनन्द मिश्रा व परीक्षा अयोजन समिति के सचिव यूट्यूब शिक्षक रविकान्त मणि त्रिपाठी ने परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु स्कूल उपलब्ध कराने के लिए स्कूल के प्रबंधक संजय शंकर मिश्रा के प्रति आभार जताया । इस दौरान उन्होंने कहा कि डिस्कवरी टैलेंट खोज जिला स्तरीय प्रतियोगिता विगत 6 वर्षों से अनवरत आयोजित किया जा रहा है ।
यह परीक्षा कक्षा के हिसाब से तीन ग्रुपों ए बी और सी में विभाजित किया गया है । ग्रूप ए में कक्षा तीन से पाँच, बी में 6 से 8 व सी में 9 और 10 के बच्चों को सम्मिलित किया गया है । इस परीक्षा में जिले भर के 50 स्कूलों से कुल मिलाकर 18 सौ बच्चे सम्मिलित हुए हैं । परीक्षा का परिणाम आगामी 6 जनवरी को घोषित किया जाएगा । तथा ओवर ऑल चैम्पियन को 11 हजार रुपये का स्कॉलरशिप, प्रथम स्थान के लिए साइकिल, द्वितीय स्थान के लिए ट्रॉली बैग व तृतीय स्थान के लिए स्मार्ट वाच के साथ स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा । वहीं 70 से ऊपर अंक अर्जित करने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार के रूप में एलईडी टेबल लैम्प व 60 से 69 तक अंक अर्जित करने पर सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र के साथ स्पेशल गिफ्ट हैम्पर से सम्मानित किया जाएगा ।