लखनऊ। देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना विकास खंड अंतर्गत ग्राम सिधुआँ मे स्थित महात्मा गॉंधी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओ ने क्रिश्मस डे के अवसर पर शैक्षणिक यात्रा प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुई । जहाँ बच्चो ने विद्यालय के शिक्षकों संग नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के नाम से से जाना जाने वाले चिड़ियाघर मे पहुँच कर अलग अलग तरह के जानवरों और पक्षियों के बारे में जाना वही मछली घर मे पहुँच कर कई तरह की मछलीयों को देख कर उसके बारे में जाना ।
शैक्षिक दौरे के दौरान छात्र छात्राओं ने अम्बेडकर पार्क पहुँच कर पार्क में बने स्तम्भ और मूर्तियों का भी अवलोकन लिया और डॉ भीमराव अम्बेडकर के बारे में जानने का बच्चों को मौका मिला । बच्चों ने इस अनुभव का वर्णन करत हुए इसे यादगार यात्रा बताया। बच्चो का कहना था कि जिनके बारे में हम लोग किताब में कलेंडर मे जो पशु पक्षी देखते थे उन्हे सजीव रूप में देखने को मिला।
प्रधानाचार्य कुलदीपक पाठक ने बताया कि यह एक परिवर्तनकारी यात्रा, जिसका लक्ष्य छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना और शैक्षणिक यात्रा से छात्र छात्राओं को घर से बाहर निकल कर बाहर माहौल को जानने, रहने और यात्रा करने के साथ ही अन्य गतीविधियो को जानने और सीखने का अच्छा माध्यम है । जिससे बच्चे स्कूल की शिक्षा के साथ ही पढ़ने-लिखने और सीखने को आनन्ददायी बनाने के लिए शैक्षिक भ्रमण एक अच्छा प्रयास है। क्योंकि इसके परिणाम अच्छे रहे हैं।
सभी बच्चे एक दूसरे से जोड़ना और उसमें विस्तार करना शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है। इस यात्रा में मुख्य रूप से शिव प्रकाश पाठक, रामसकल दुबे, उमेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा । यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं मे मैतुन खातून, अनुराधा कुमारी, सानिया खातून, प्रियाशु यादव, निधि यादव, चंदा यादव,अदिति कुमारी, सपना कुमारी, पलक यादव, निक्की यादव, अफ़रोज अंसारी, अमित कुमार, मोहन यादव, कृष्णा यादव, राजमणि, प्रिंस कुमार, मोहित कुमार, सुमित सागर, अमित सागर आदि रहे ।