रुद्रपुर । इंदिरा पब्लिक स्कूल नारायणपुर में हुये वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता उत्सुकता पर्व 2.0 का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रविवार को हुआ। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुदर्शन कन्नौजिया ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि ने खेल में प्रतिभाग किए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक दोनों का विकास होता है। उन्होंने ने छात्रों से कहा कि खेल व पढ़ाई में जितना ही मन व लगन से मेहनत करेंगे, उतना ही अच्छी सफलता मिलेगी।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि तारकेश्वर विश्वकर्मा, अखिलेश प्रताप शर्मा, विभूति यादव, सूर्यभान सिंह, शैलेष, अभय कुमार आदि ने भी संबोधित किया। स्कूल के प्रबंधक शिवानन्द विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में आये सभी अभिभावकों व अथितियों का माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़, जलेबी रेस, नीबू चम्मच, रस्सी कूद, सामान्य ज्ञान, श्रुतलेख, सुई धागा, बोरा जम्प, गुब्बारा व दीपक लोटा आदि बाल खेल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने वाले बलराम साहनी, अनन्या राय, कृतिका द्विवेदी, नंदिनी, अंशू साहनी, शेषनाथ निषाद, आँचल साहनी, वीरेंद्र सिंह, खुशी गुप्ता, राज साहनी, गुलशन साहनी, नीरज खरवार, शिवराज गुप्ता, अर्चना प्रजापति, उत्तम राव, राज आदि
छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवानन्द विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा, शुभम चौरसिया, मोनू सर, रागिनी राव, समीक्षा पांडेय, निशा सिंह, शिवानी राव, अनुष्का सिंह, अंकिता, बलराम साहनी, शेषनाथ, नंदिनी गिरी, अर्चना प्रजापति, अनन्या राय, कृतिका, अंशू, अनन्या, अंशिका मिश्रा, अंकिता मिश्रा, अनुज, सहिमा, अंकिता, अजीत कुमार, अनन्या गुप्ता, अंश, रितिका, अयांश गोंड़, मोहित कन्नौजिया, राज भारती, नूरे हसन, अर्पित शुक्ला, रंजीत निषाद, शिवराज गुप्ता, अक्षय कुमार, लालबचन भारती, बलवन्त प्रजापति, आशुतोष शुक्ल, राधेश्याम मिश्र, विद्या, अनुभव, संदीप साहनी सहित आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।