Deoria News: देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने परसिया मिश्र स्थित उर्वरक वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में उर्वरक लेने आये लोगों की कतार देखकर जिलाधिकारी ने काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में दोपहर में ही एआर कॉपरेटिव ने एक नया काउंटर खुलवा दिया, जिससे लोगों को खासी सहूलियत मिली। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। डीएम ने उर्वरक वितरण केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया।
डीएम ने लार टाउन में निर्माणाधीन मल्टीपरपज बीज भंडार का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह लार टाउन में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2019-20 के तहत विकासखंड लार में निर्माणाधीन मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं डिसेमिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। परियोजना की कुल लागत 80.14 लाख रुपये है एवं इसकी कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग है। जिलाधिकारी ने परियोजना के अभी तक पूर्ण न होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।