Deoria News:देवरिया टाइम्स।नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा,देवरिया में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ अश्वनी मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्जवलन कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रख्यात न्यूरो सर्जन ड अश्वनी मिश्र ने कहाकि विदाई शब्द ही अपने आप में दुख का विषय है लेकिन दूसरी तरफ विदाई समारोह व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए उनके मार्ग को प्रशस्त करता है। डॉ मिश्र ने यह भी कहाकि बच्चों वर्तमान में आगे बढ़े और अतीत को सदैव अपने अतः मन में रखें तो किसी बिंदु पर उसे सफलता अवश्य मिलेगी असफलता के अवसर गायब हो जाएंगे। बच्चों ने अपने स्वर्णिम स्वर्णिम काल में इस विद्यालय से जो अच्छी चीज मिली होगी उसका अपने दैनिक जीवन में उपयोग करेंगे और जो खराब होगा यही छोड़ देंगे ताकि आगे से उनमें सुधार किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनपीएस के प्रबंध निदेशक संजय शंकर मिश्र ने कहा की आज 12वीं के बच्चों का जाना दुख का विषय है लेकिन उनके आगे के उज्जवल भविष्य के मार्ग को प्रशस्त करता है ।आगे की पढ़ाई पूरी करनी है आगे अपने अंतिम लक्ष्य तक पहुंचकर सामाजिक क्षेत्र में योगदान करना है इसलिए इस विदाई समारोह से यह संकल्प लेना है कि कभी खुशी है तो कभी गम है ।खुशी के बाद गम और गम के बाद खुशी या सदैव सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इसके पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य मृदुला सिंह बघेल ने आए अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इसके पूर्व कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों द्वारा कक्षा 12वीं के बच्चों के विदाई समारोह में सम्मान के अवसर पर नगाड़ा नगाड़ा.. जबकि साक्षी और सहेलियों ने दिल देना दिल देना.. वही वैभवी एवं सहेलियों ने छम्मक छल्लो… गीत पर उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही लूटी ।उसके साथ ही साथ विद्यालय के बच्चियों ने अनेक डांस की प्रस्तुति की जिसको सभी ने सराहा।12वीं की छात्रा रिमझिम और आरोही ने नर्सरी क्लासेस से लेकर हायर एजुकेशन तक अपने अनुभव को साझा करते समय और विद्यालय की व्यवस्थापन की प्रशंसा करते हुए गला रुध गया। उस समय सभी दर्शकों की आंखें नम हो गई,
कक्षा 12 के सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सौरभ कुमार मिश्र,कोऑर्डिनेटर खुशबू जायसवाल सहित दोनों ब्रांच के अध्यापक बी.डी मिश्र, अम्बिका दत्त पाण्डेय, विकास सोनी, खुशबू जायसवाल, चंदा मिश्रा,मनीष मणि, जनार्दन तिवारी, बृजेश सिंह, मुकेश दुबे, दिव्यांशु दुबे, विकास कुशवाहा, मोहिनी सिंह,अंकित सिंह,अभिषेक राय, आशुतोष सिंह, नवनीत चतुर्वेदी, नित्यानंद विश्वकर्मा, रत्नाकर दुबे, सरफुद्दीन , पंकज मिश्रा, प्रकाश मिश्र, सिद्धार्थ तिवारी, प्रिया मिश्रा, मिथुन, कृष्णा मित्रा, कीर्ति चौधरी , खुशबू शुक्ला अंशिका जायसवाल,अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, आराधना यादव, रानी चौरसिया, आशा गुप्ता,राधा जायसवाल, रिचा मिश्रा, सलोनी सिंह, सरिता मिश्रा, शिखा मिश्रा, स्नेहा सिंह, सुजाता आर्या, संजीव मिश्र, अमित गुप्ता, अन्नू त्रिपाठी, पूजा मिश्रा, निकिता, प्रिया, सोनल शुक्ला अक्शा अंसारी रंजना तिवारी, सुमन मिश्रा, रानी शुक्ला नुपुर मिश्रा, रीना पाण्डेय, गिरीश तिवारी,सुष्मिता तिवारी, एकता शुक्ला, शिवांगी शाही, अभिलाषा मणि त्रिपाठी, बृजेश तिवारी, अल्का सिंह, राजश्री यादव,विवेक मिश्र, अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहें।