
Deoria News:देवरिया टाइम्स। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने जनपद के समस्त दशमोत्तर एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्यनरत छात्र/छात्राओं को अवगत कराया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति समय सारणी शासनादेश के अनुसार त्रुटिपूर्ण आवेदनों के छात्र/छात्राओं के स्तर से सही किये जाने हेतु 15 फरवरी 2024 तक की तिथि निर्धारित है। छात्र/छात्रा द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र/छात्रा के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जा चुका है। सम्बन्धित छात्र/छात्रा आनलाईन आवेदन में हुए त्रुटि को सही कर फाइनल लॉक कर आवेदन पत्र की हार्ड-कापी पुनः सम्बन्धित शिक्षण संस्थान को प्राप्त कराना अनिवार्य है।
सम्बन्धित शिक्षण संस्थान स्तर से छात्र/छात्राओं द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेख के आधार पर मिलान करते हुए आनलाईन अग्रसारित किये जाने की अन्तिम तिथि 17 फरवरी 2024 तक निर्धारित है
