देवरिया टाइम्स
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकासखंड सलेमपुर के सभागार में ग्राम प्रधानों तथा समूह के सक्रिय सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीमा सिंह ने कहा कि पंचायत के सशक्तिकरण के लिए प्रधानों का प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है साथ ही साथ गरीबी उन्मूलन में समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है समूहों के माध्यम से लोगों में रोजगार का सृजन होगा और गांव से करीबी का उन्मूलन होगा।

खंड विकास अधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था ग्राम पंचायत के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व करने का अधिकार प्राप्त हुआ सहायक विकास अधिकारी अनिल चौबे ने कहा की समितियां ही ग्राम पंचायत को मजबूत बनाती हैं। राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने कहा कि ग्राम गरीब उन्मूलन कार्यक्रम गांवों के संपूर्ण विकास का सशक्त माध्यम हो सकता है इसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को योजनाओं से जोड़ने तथा उसका लाभ लेने का अधिकार प्राप्त हो सकता है। प्रशिक्षण पुष्पा यादव ने स्वयं सहायता समूह की संरचना तथा उसके पांच सूत्रों पर चर्चा किया। वरिष्ठ फैकेल्टी बृजेश नाथ तिवारी ने प्रशिक्षण की महत्ता एवं विशेषताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि बीपीआरपीए एक ऐसी योजना है जिसमें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सूचनाओं का संग्रहण होगा तथा उसे जीपीडीपी में समावेशित किया जाएगा इस अवसर पर खंड प्रेरक रविशंकर मिश्रा,अजय दुबे वत्स,ग्राम प्रधान आशिक खा, नन्द विहारी,मुन्ना गुप्ता,दीपक गोड़, शैलेष कुमार यादव, मनोज गुप्ता, राकेश, ऐहसान सिद्दीकी, सिद्धार्थ महन्थ,उर्मिला देवी,चंद्रकेतु, माया देवी ,रीता देवी,सुमित्रा देवी,लीलावती देवी आदि उपस्थित रहे