Deoria News:देवरिया टाइम्स।
जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह ने बताया है कि मा0 उच्च न्यायालय के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में न्यायिक अधिष्ठान से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण में से ऐसे कर्मचारीगण जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो, की अधोलिखित तालिकानुसार न्यायिक अधिष्ठान देवरिया में तृतीय श्रेणी संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के रिक्त पदों पर पुनर्नियुक्ति की जानी है। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी जो एक वर्ष तक की अवधि के लिए (यदि उक्त पद प्रोन्नति व सीधी भर्ती के माध्यम से न भरे जाये या आवेदक की आयु 65 वर्ष पूर्ण न हो जाये या इनमें से जो भी पहले हो तक) की जायेगी। भर्ती साक्षात्कार एवं संबंधित कर्मचारी के पूर्व सेवा अभिलेख एवं वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि के आधार पर माननीय उच्च न्यायालय के अनुमोदनोपरान्त की जायेगी। उक्त पदों का वेतनमान, आवेदक को मिलने वाले अन्तिम आहरित वेतन में से वर्तमान पेंशन की धनराशि को घटाते हुए, शेष धनराशि परिलब्धियों के रूप में देय होगी। तृतीय श्रेणी संवर्ग हेतु रिक्त 110 पद एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग हेतु रिक्त पदो की संख्या 37 है।
आवेदक को अपने प्रार्थना पत्र के साथ उनके विरूद्ध कोई आपराधिक मामला लम्बित न होने और न ही किसी न्यायालय द्वारा उन्हें दोषसिद्ध किया गया है, संबंधी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आवेदक को दो सभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा चरित्र प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। चयनित आवेदकों को सेवा में पुर्ननियुक्ति के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र नियुक्ति तिथि से एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
आवेदक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर 05 मार्च की सायं 05 बजे तक प्रशासनिक कार्यालय, जनपद न्यायालय, देवरिया मे प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित अवधि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदक साक्षात्कार हेतु 12 मार्च को सायंकाल 04:30 बजे जनपद न्यायालय, देवरिया परिसर स्थित प्रशासनिक कार्यालय में उपस्थित होगें। साक्षात्कार हेतु उपस्थित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।