1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।आजादी के गुमनाम हीरो एवम स्वाधीनता संग्राम शहीदों को याद करने के क्रम मे भारत सरकार पोस्टल विभाग लखनऊ परिमण्डल और फिलैटलिक सोसायटी ऑफ उत्तर प्रदेश के सहयोग से आजादी के गुमनाम हीरो एवम फ्रीडम फाइटर शीर्षक के अंतर्गत जारी होने के क्रम मे जनपद Deoria के जनसंघ के प्रत्याशी के रूप मे प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी कांत चतुर्वेदी के 50 वी पुण्य तिथि के अवसर पर उन के ऊपर एक विशेष कवर एवम विशेष विरूपण स्थानीय प्रधान डाक घर में जारी किया गया।

अनावरण समारोह मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह पोस्ट मास्टर अधीक्षक रवि कुमार,

संघ के विष्णु गोयल, श्री कमल नयन चतुर्वेदी,प्रस्तावक के रूप मे हिमांशु कुमार सिंह, सचिव dr आदित्य सिंह ने मुख्य एल्बम का अनावरण किया।जिले के डाक टिकट संग्राहक हिमांशु कुमार सिंह ने उक्त आवरण का प्रस्ताव एवम संकल्पना इस संबंध में डाक विभाग को प्रस्तुत किया। विशेष आवरण का डिजाइन हिमांशु कुमार ने किया जो कि आवरण के पीछे भी अंकित है।इसके पूर्व भी दो स्पेशल कवर प्रथम राजकीय इण्टर कॉलेज के शताब्दी वर्ष पर एवम नागरी प्रचारिणी सभा के शताब्दी वर्ष पर जारी कराने में प्रस्तावक के रूप में महती भूमिका निभाई थी। डाक विभाग कोई भी विशेष आवरण एवम विरूपण किसी विशेष अवसर को मनाने के उपलक्ष्य मे जारी करता है। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, नित्यानंद पांडेय, नन्हे दिवेदी, राजू पांडेय, विनोद कुमार, राकेश मिश्रा, विपिन कुमार, अरविंद सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, अरूण राय, प्रदीप मिश्रा, रविन्द्र शाह, प्रियंका, संदीप churasia, रमन मंडल फिलेटलिस्ट अरविंद विश्वकर्मा, विजय पटेल गयसुद्दीन अंसारी आदि लोग उपाषित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here