1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:
देवरिया टाइम्स।

राग और द्वेष से परे होकर जनहित एवं निष्पक्ष रूप एवं निष्काम भाव से कार्य करें। जन समस्याओं का सार्थक समाधान करें, जिससे व्यक्ति को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सतत रूप से सतर्क रहें और अपनी पदीय दायित्वों एवं भूमिका का प्रभावी रूप से निर्वह्न करें।

उक्त बातें प्रदेश के पूर्व गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्र, आईएएस (सेवानिवृत्त) ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज प्रशासन गांव की ओर विषय पर विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।

पूर्व गृह सचिव ने कहा कि अधिकारियों को समाज एवं कार्यालय के प्रत्येक हितधारक के साथ संवाद बनाए रखना चाहिए संवाद की कमी से भ्रम उत्पन्न होता है। अधिकारी का आचरण ऐसा होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति उंगली न उठा पाए। प्रशासन में संवेदनशीलता को पर्याप्त प्रोत्साहन देना चाहिए। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के साथ भी व्यक्ति यथोचित सम्मान पूर्वक व्यवहार करना चाहिए।

श्री मिश्र ने जनपद के विकास हेतु अपने प्रशासनिक अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि जनपद के चीनी उद्योग का पुनरुद्धार करने की आवश्यकता है जनपद से बहुत बड़ी संख्या में लोग देश-दुनिया के विभिन्न स्थानों पर रहते हैं। इनका डेटाबेस तैयार कर जनपद स्तर पर कॉन्क्लेव आयोजित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम तथा पराली प्रबन्धन के दृष्टिगत की गई नई पहल की सराहना की।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्राप्त होने वाले अनुभव के आधार पर भविष्य का रोड मैप तैयार किया जाएगा। जनपद देवरिया की विशिष्ट भौगोलिक एवं सामाजिक स्थिति के दृष्टिगत विजन 2047 की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को आर्थिक और सामाजिक रुप से कमजोर लोगों के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाने चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने मुख्य अतिथि को जनपद में हो रहे विकास कार्यों, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में हुई प्रगति से अवगत कराया। जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने जन शिकायत निस्तारण प्रणाली एवं प्रशासन द्वारा की गई नई पहलों के संबन्ध में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया। भूमि संरक्षण अधिकारी घनश्याम वर्मा ने पराली प्रबंधन के संबन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीआईओएस विनोद कुमार राय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजीव तथा वन स्टॉप सेंटर से मीनू जायसवाल सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here