Deoria News:देवरिया टाइम्स।बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया में पांच दिवसीय रोवर/ रेंजर निपुण एवं प्रवेश जांच शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि विज्ञान संकाय के डॉ सुधीर कुमार ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में रोवर और रेंजर्स को स्काउट गाइड प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड के नियम का स्मरण दिलाते हुए शिविर के दौरान आपसी सहयोग एवं एक दूसरे पर विश्वास के साथ रह कर चहुमुखी विकास, व्यक्तिव निर्माण एवं समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में रोवर्स/ रेंजर्स को विभिन्न प्रकार के रस्सी की गांठ बनाना सिखाया गया। इस दौरान रोवर प्रभारी डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. सिकंदर पासवान, रेंजर लीडर डॉ. भावना सिन्हा और डॉ. सानिया त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शिविर संचालक श्री शैलेन्द्र यादव (प्रशिक्षक) ने संचालन किया।रेंजर शिविर संचालक सलोनी सिंह रोवर / रेंजर को प्रशिक्षण दे रही है। रोवर्स/ रेंजर्स के कुल चार दल महाविद्यालय में संचालित है।
इस अवसर पर डॉ. समरेंद्र बहादुर शर्मा, डॉ. प्रद्योत सिंह, डॉ. प्रतिभा यादव, डॉ. अभिषेक तिवारी तथा अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।