देवरिया। शहर के नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा के प्रांगण मे रामलीला एवम गरबा नृत्य का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति अल्का सिंह न ० पा ० अ ० देवरिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री अभय मणि त्रिपाठी, श्री विजेंद्र शुक्ला रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया।अतिथि स्वागत के रूप में स्वागत नृत्य विद्यालय की छात्राओं अवनी मद्देशिया,सोनल,जान्हवी,शांभवी,शिक्षा,श्वेता,अनन्या ,वैष्णवी,अर्चिता एवं आन्या सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र,निदेशक श्री राजीव शंकर मिश्र, उप निदेशक श्री सौरभ शंकर मिश्र,दोनो ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह एवम श्रीमती अंजू मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत शाल , बुके एवम स्मृति चिन्ह देकर किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परशुराम लक्ष्मण संवाद,सीता स्वयंवर,राम वनवास,सीताहरण ,शिव तांडव,रावण वध एवम लव कुश कांड ,नव दुर्गा नृत्य व डांडिया नृत्य का मंचन किया गया।रामलीला का सजीव मंचन विद्यालय के छात्रों आर्या पांडेय, श्रेया सिंह,शगुन,अनन्या, पीहू,प्रियंका,मानसी, वैष्णवी,रिया
, अंशी,रजनी,प्रियांशी,महक,श्रृष्टि, प्राची,प्रतीक्षा,श्रेया,अनुकृति,स्तुति,ज्ञा ,श्रृष्टि,आकांक्षा,मान्या,अदिति,परिधि,अराध्या,किशन ,हिमांशु,पल्लवी, अंशुप्रिया,तृषा ,अनुष्का, अनन्या , आदित्य ,अभ्या तिवारी,शिवांग ,आरव मल्ल, अंजन , पुष्करनाथ एवम वैष्णवी पांडेय द्वारा प्रस्तुत किया गया।शिव तांडव कुमारी तान्या, राजलक्ष्मी, योगिता, साक्षी, अन्नू, अदिति, स्नेहा, सुरभि, शगुन, नंदनी, गरिमा, आकृति, रश्मि, अंशिका, कृतिका ,प्रियंका,काजल एवम अराध्या की प्रस्तुति पर दर्शको ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।नवदुर्गा नृत्य की प्रस्तुति प्राची गुप्ता,प्रतीक्षा,श्रेया ,अनुकृति,आकांक्षा सिंह,खुशी यादव,हिमांशु दूबे, पल्लवि सिंह एवम वैष्णवी ,स्तुति राय आदि ने किया।
कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति डांडिया नृत्य में छात्र छात्राओं सहित सभी अभिभावक गण भी आनंद में झूम उठे।इस कार्यक्रम को आकर्षक रूप देने के लिए गोरखपुर एवम देवरिया के प्रमुख डॉक्टर अशोक राय, जे एन पांडेय, शिल्पी श्रीवास्तव, सुमन गुप्ता , दिनेश गुप्ता श्री विजय शंकर सिंह असिस्टेंट मैनेजर कोआपरेटिव बैंक के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवम प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार मिश्र डायरेक्टर सेंट पॉल पब्लिक स्कूल, प्रबंधक पी डी एकेडमी श्री नंदलाल जायसवाल , प्रधानाचार्य श्री एन जी पांडेय पी डी एकेडमी, श्री तारकेश्वर तिवारी प्रबंधक नव ज्योति विद्यालय, श्री अजय शाही जी प्रधानाचार्य पंडित के रामपुर,प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ एवम चीफ रिपोर्टर आदि भी मौजूद रहे। विद्यालय परिवार के सदस्य श्री विजय शंकर मिश्र, श्री विनय शंकर मिश्र , श्री अनिल मिश्र, श्रीमती प्रेम बाला मिश्रा, श्रीमती गीता मिश्रा, श्रीमति वीना मिश्रा, श्रीमती पूनम मिश्रा, डॉ अश्वनी मिश्र, श्री अभिषेक मिश्र, डॉ शालिनी मिश्रा , डॉ विभा मिश्रा , श्री प्रहर्ष मिश्र, श्रीमती भावना मिश्रा, श्री सच्चिदानंद मिश्र , श्रीमती पार्वती मिश्रा, श्रीमती सुभाषिनी तिवारी, श्री दिवाकर शुक्ला आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।