Deoria News देवरिया टाइम्स।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 25.02.2023 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से दिशा की बैठक की तैयारियों के संबंध में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बैठक आयोजित किया गया था
जिसमें राम अवध यादव, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया उपस्थित नहीं थे। कार्यालय द्वारा बताया गया कि अधिशासी अभियन्ता दिनांक 24.02.2023 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ०प्र० ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण, लखनऊ की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने के लिए गये हैं,
परन्तु अभी तक जिला मुख्यालय पर वापस नहीं आये हैं। अधिशासी अभियन्ता द्वारा मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति हेतु पत्रावली न तो सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न ही जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आज दिनांक 25.02.2023 को अपरान्ह 1.45 बजे तक जिला मुख्यालय वापस नहीं आये हैं। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही यह निर्देश दिया गया था कोई भी अधिकारी / कर्मचारी बिना अनुमति लिये मुख्यालय से बाहर नहीं जायेगा। अतः आज दिनांक 25.02.2023 को कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण राम अवध यादव, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया का वेतन बाधित करते हुए 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।