भटनी। थाना क्षेत्र न धर्मखोर बाबू गांव में एक लाख रुपए और एक बाइक के अतिरिक्त देहज के लिए ससुराल पक्ष के लोगो ने विवाहिता की हत्या का दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को पति समेत चार आरोपियों पर देहज व हत्या का केस दर्ज किया है। वही पीएम के रिपोर्ट में विवाहिता की गले की हड्डी टूटने से मौत होने की बात सामने आई है। पुलिस पीएम रिपोर्ट एवं पिता के तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही एवं जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कवलाडाबर गांव निवासी मुन्ना यादव ने अपनी बेटी रीतू यादव की शादी 2020 में थाना क्षेत्र के ही धर्मखोर बाबू निवासी मनीष यादव के साथ की थी । शुक्रवार को रीतू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे से मिला था। पिता ने तहरीर में बताया है कि शादी में तय दहेज व समान देने के बाद रीतू की विदाई की गई। लेकिन शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल वाले एक बाइक और एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। जानकारी पर बातचीत कर समस्या का समाधान किया गया।
इसके बावजूद पति, सास, ससुर व ननद विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। रीतू ने इसके बारे में अपनी मां से पीड़ा आये दिन बताती थी। कुछ दिन पहले ही बेटे को धर्मखोर बाबू गांव भेज कर समस्या समाधान कराने का प्रयास किया गया। लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले मारना-पीटना व खाना न देना आदि प्रताड़ना करने लगे। पुलिस ने पति, सास, ससुर व ननद पर हत्या व दहेज का केस दर्ज कर आगे कार्यवाही कर रही है।