Deoria News देवरिया टाइम्स।
पूर्व छात्र परिषद की प्रांतीय बैठक सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर के माधव सभागार में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मंत्री विद्या भारती, अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक नीरज शर्मा, अतिथि स्वागत शशिकांत मणि और विद्यालय प्रतिनिधत्व विवेकानन्द शर्मा ने किया।
जनपद के विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित हुए पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्या भारती के पोर्टल पर लगभग 10 लाख पूर्व भैयाओं का वैरिफाई डाटा उपलब्ध है। पूरे देश में 12000 विद्यालय संचालित है। पूर्व छात्रों को सक्रिय करने हेतु उन्होंने 5 बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही जिसमें सबसे पहले पूर्व छात्रों का डाटा एकत्र करना।
।
तत्क्रम में उनसे संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें वर्ष में कम से कम एक बार विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना और उसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य को देने की बात कही। इसके बाद उनके विद्यालय जाने के अनुभवों को साझा करे। उसके बाद उनसे पूछे कि वे कैसे विद्यालय को कैसे सहयोग कर सकते है के लिए प्रेरित करे। इसके बाद उनके व्यवसाय के आधार पर उनका वर्गीकरण करते हुए उन्हें समाज में सहयोग के लिए कहे।
इसके पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय द्वारा अतिथि परिचय कराया गया। इसी क्रम में केशव सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा ने अपने विद्यालय पर 2021 में स्थापना के बाद से किए गए कार्यों को बताया। उसी क्रम में भगिनी निवेदिता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की महामंत्री तनिष्क तिवारी, सरस्वती शिशु मंदिर की अध्यक्ष रोशनी श्रीवास्तव ने अपनी बात रखी। इसी क्रम में सरस्वती वरिष्ठ विद्या मंदिर के महामंत्री विवेकानन्द शर्मा ने 2012 स्थापना से लेकर अब तक किए गए गतिविधियों को सिलसिलेवार बताया। इन्होंने बताया कि हमारे पूर्व छात्र परिषद का अपना वेबसाइट, वार्षिक पत्रिका और कार्यालय है। हम अब तक कैरियर काउंसलिंग, पौधारोपण, सम्मान समारोह, दीपोत्सव, होली मिलन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इसके प्रांतीय समिति और विद्यालय समिति द्वारा मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मुन्नीलाल शर्मा, प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह, पूर्व छात्र परिषद प्रभारी आचार्य जगदीश प्रसाद, प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रज्ञा सोनी, प्रांतीय मंत्री/देवरिया अध्यक्ष नीरज शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष/देवरिया उपाध्यक्ष शशिकांत मणि त्रिपाठी, प्रांतीय समिति सदस्य/बस्ती अध्यक्ष श्रुति त्रिपाठी, देवरिया महामंत्री विवेकानन्द शर्मा, सह मंत्री राजेश मौर्य, मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी, रुद्रपुर अध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष विनय शुक्ला, पुष्पराज तिवारी, शिशु मंदिर रोशनी श्रीवास्तव, शक्ति शील सिंह, अंजली दिवेदी, अभिषेक तिवारी, श्रेयांश त्रिपाठी, आराध्या सिंह, स्नेहा पांडे, बृजवासिनी तिवारी आदि उपस्थित रहे।