Deoria News देवरिया टाइम्स। माफिया अतीक से जुड़ा वीडियो फेसबुक पर नोस्ट करने वाले पुरोहित को जान मारने की धमकी मिल रही है। बाट्सएप के जरिये अलग-अलग बर से मोबाइल फोन पर धमकी फोन आ रहा है। पुरोहित की कायत पर एसएसपी ने खोराबार ना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर र्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सिक्टौर में रहने वाले पुरोहित वीण शास्त्री ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि वह धार्मिक व सामाजिक कार्य जुड़े हैं। फेसबुक पर मुख्यमंत्री
का भाषण पोस्ट करता हूं। पिछले दिनों माफिया अतीक से जुड़ा एक पोस्ट उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट से शेयर किया था, जिसके
बाद 20 से 22 अप्रैल के बीच अलग-अलग नंबर से वाट्सएप काल व आडियो मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी भरा मैसेज भेजने वाला बता रहा है कि सिंगापुर से बोल रहा है। इंडिया में आने के बाद तुम्हें मार
दूंगा। एसएसपी को उन्होंने धमकी स भरा आडियो भी सुनाया। पुरोहित ने व बताया कि धमकी मिलने के बाद वह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पुलिस की छानबीन में पता चला कि धमकी भरा मैसेज बरेली व राजस्थान से किया गया है।