Home देवरिया Bhatni News:परिषदीय शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए तीनों इकाईयां महत्वपूर्ण

Bhatni News:परिषदीय शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए तीनों इकाईयां महत्वपूर्ण

0
Bhatni News:परिषदीय शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए तीनों इकाईयां महत्वपूर्ण

Deoria News:भटनी/देवरिया टाइम्स।
नगर के लोटस पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान, समिति अध्यक्ष तथा प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, जिलापंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त तथा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ बलराम जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में एक दूसरे के साथ सहयोगात्मक सूत्र में बांधकर गांव, नगर, क्षेत्र, राज्य तथा देश का विकास सुनिश्चित किया जाता है। परिषदीय विद्यालयों के भौतिक तथा शैक्षणिक माहौल को सुव्यवस्थित करने के लिए इनके तीनों प्रमुख इकाईयों को समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा।

इससे ही व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश की सरकार बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। यही कारण है कि कायाकल्प, डीबीटी, एमडीएम, पुस्तकालय, खेल कूद, गणित, विज्ञान से संबंधित लैब, किट आदि पर पूरा जोर दिया जा रहा है। कार्यक्रम को जिलापंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह, बीईओ राजेश कुमार यादव, जिला मंत्री अवनीश दीक्षित, ब्लाक अध्यक्ष ओपी शुक्ल आदि ने संबोधित किया।

परिषदीय विद्यालय में चलायी जा रही योजनाओं से एआरपी प्रमोद ओझा, जेपी चौरसिया, विशाल सिंह आदि ने ग्राम प्रधान तथा प्रबंध समिति के अध्यक्षों को अवगत कराया। प्राथमिक विद्यालय हतवा बजार तथा कम्पोजिट विद्यालय कुरमौटा घुरी के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बीईओ के साथ जिलाउपाध्यक्ष स्वतंत्र तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष पति, मंत्री रामनिवास यादव, वीरेन्द्र यादव, आशुतोष गुप्त, अजय कुमार दीक्षित, सुधांशु राय आदि ने अतिथियों को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान प्रमुख रुप से ग्राम प्रधान राजकुमार यादव, अखिलेश कुमार यादव, चंचल शुक्ल, सूर्यप्रकाश मिश्र, अभिषेक मिश्र, रामचन्द्र कन्नौजिया, अवधेश सिंह, सुरेन्द्र कुमार, रामानुज यादव, सत्यवान यादव, जयकिशुन साहनी, विनय कुमार यादव, रामाश्रय कन्नौजिया, प्रवीण शंकर दीक्षित, अरविन्द कुमार, पूजा गुप्ता, यामिनी राय, ओपी तिवारी, अशोक यादव, सुनील कुमार आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?