1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News: देवरिया टाइम्स।अनिवार्य बालचर योजना के अंतर्गत भारत स्काउट/ गाइड का प्रथम सोपान का प्रशिक्षण अवरा चौरी , बैतालपुर में संपन्न हुआ था। जिसमें भटनी विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय छपिया जयदेव, सलेमपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कमहरिया, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मझौली राज और कंपोजिट विद्यालय जमुई के बच्चे प्रथम सोपान के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए थे। आज दिनांक 02/03/2024 को जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्र ने ब्लॉक स्काउट मास्टर अखिलेश मिश्रा तथा ब्लॉक गाइड कैप्टन दुर्गावती गुप्ता, ब्लाक कैप्टन ताहिर अहमद की उपस्थिति में सभी बच्चों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

साथ ही प्रथम सोपान प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए बच्चो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। बच्चे प्रमाण पत्र पाकर खुशी से झूम उठे। इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कमहरिया के प्रधानाध्यापक जयनाथ कुशवाहा ,प्रेम शंकर तिवारी,निर्मला कुशवहा, सूरज यादव, राकेश धर द्विवेदी ,उमेश कुमार शुक्ला ,अमरजीत यादव ,जब्बार हुसैन ,ईश्वर शरण सिंह, रमेश कुमार पाल ,रामप्रकाश , विद्दू सिंह ,सतेंद्र कुमार यादव ,सरवन पाल ,अवधेश तिवारी ,दिनेश कुमार, अरुण कुमार मिश्रा इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित थे। बच्चे जिन्होंने प्रमाण पत्र प्राप्त किया रुखसाना ,प्रीति , अमृता, दीपकली, बेबी, अफजल, निलेश, आदित्य,आकाश, प्रिन्स, नंदिनी, लक्ष्मी, संध्या ,मोहम्मद जायद , सोनम ,नवरत्न, सलोनी ,अभय, अमित, आयुष, पंकज ,फरीद, दानिश ,खुशी ,किशन कुमार, पलक इत्यादि बच्चे इसमें शामिल थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here