भटनी/देवरिया टाइम्स।
नगर के सुभाष इंटर कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्रों तथा शिक्षकों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जागरुक करने का संकल्प लिया। कॉलेज के हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के छात्रों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। छात्रों को संबोधित करते हुए स्वीप प्रभारी ओपी शुक्ल ने कहा कि इस समय निर्वाचन आयोग मतदाताओं नाम जोड़ने का अभियान चला रहा है। जिसके लिए युवाओं को महत्वर्पूण भूमिका निभानी होगी। अपने साथ ही अपने आस पास जिनका नाम अर्हता पूरी करने के बाद भी मतदाता सूची में शामिल नहीं है,
उन्हे नाम सूची में शामिल करने के लिए अपने बीएलओ से सम्पर्क करना है। गांव के बूथ पर बीएलओ इसके लिए अपनी सेवा दे रहे हैं। मारुत नंदन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। युवा अपने साथ अपने परिवार तथा अपने समाज को जागरुक करेंगे। जागरुकता से ही लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है। प्रतियोगिता में खुशी गुप्त, खुशी, काजल, गौरी श्रीवास्तव, चंदन कुमार, ऋषिकेश, आदित्य, अंशिका मिश्र, समीक्षा, शालू शर्मा, खुशी रावत,रिद्धी कुशवाहा, सलोनी, दीपक आदि ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी छात्रों तथा शिक्षकों को जागरुकता शपथ दिलायी गयी। इस दौरान प्रधानाचार्य सत्येन्द्र गुप्त, संजय सिंह, सत्यम मिश्र, सुनील कुमार वर्मा, इंदूशेखर मिश्र, राजकुमार प्रजापति, रितेश राय, गिरीजेश तिवारी, वसीम अंसरी आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।