Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड देवरिया सदर के ग्राम पंचायत मुडाडीह एवं पकड़ी बुजुर्ग में मनरेगा योजनान्तर्गत चल कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तकनीकी सहायक, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत वासी उपस्थित रहें। ग्राम पंचायत मुडाडीह में चल रहे कार्य अमृत सरोवर पर 27 श्रमिको के लिए मस्टररोल निर्गत किया गया था, जिसके सापेक्ष 21 श्रमिक कार्य पर नियोजित मिले एवं एन०एम०एस० के माध्यम से 21 लोगो की उपस्थिति ही दर्ज की गयी थी। बनाये जा रहे अमृत सरोवर में एक भी स्टेप नहीं बनाये जाने पर तकनीकी सहायक को कड़े निर्देश दिये गये कि अमृत सरोवर को मानक के अनरूप प्राक्कल में लिए गये सभी कार्य को एक माह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत पकड़ी बुजुर्ग में मनरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्य प्राथमिक विद्यालय का बाउण्ड्री का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्यस्थल पर ग्राम रोजगार सेवक अनुपस्थित पायी गयी। बाउण्ड्रीवाल कार्य पर 08 श्रमिको द्वारा कार्य किया जा रहा था। अनुपस्थित ग्राम रोजगार सेवक के आज का मानदेय अवरूद्ध करने के निर्देश दिये।
खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी देवरिया सदर को निर्देश दिये गये कि चल रहे कार्य पर महिला मेट को नियोजित किये जाने हेतु कार्य स्थल पर 20 से अधिक श्रमिकों का नियोजन करना सुनिश्चित करें एवं कार्य को मानक के अनुरूप कराते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करायें।