Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप्प के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम में विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत बरारी, शाहपुर एवं हरपुरकला में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
पंचायत बरारी में पहलवान के घर के पीछे पोखरी खुदाई एवं दयाशंकर तिवारी के खेत के सामने वाली पोखरी पर खुदाई कार्य चल रहा था, जिसपर कुल 83 श्रमिक कार्य पर पाये गये। पहलवान के घर के पिछे वाली पोखरी पर कुल 39 श्रमिकों के लिए मस्टररोल निर्गत किया गया था। मौके पर कुल 35 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये मस्टररोल पर अनुपस्थित श्रमिको का विवरण अंकित नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित महिला मेट को विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये, साथ ही कार्यरत तकनीकी सहायक कैलाश सिंह से उक्त पोखरी के खुदाई के लिए बनाये प्राक्कलन मे ले आउट के सम्बन्ध मे पुछने पर कोई जानकारी नही दी गयी। बताया गया कि इनके द्वारा कार्य मे रूचि भी लिया जाता है खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को कैलाश सिंह की संविदा समाप्त किये जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसी ग्राम पंचायत मे बनाये जा रहे चकमार्ग पर कुल 12 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये।
ग्राम पंचायत शाहपुर में खोदे जा रहे तालाब पर कुल 19 श्रमिक कार्य करते हुए पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि श्रमिकों की संख्या को बढाते हुए महिला मेट का नियोजन करना सुनिचित करें।
ग्राम पंचायत हरपुरकला में सिंचाई हेतु बनायी जा रही नाली निर्माण पर 27 श्रमिकों कार्य करते हुए पाये गये। किसी भी कार्य पर सी0आई0बी0 नही पाये जाने पर सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली किये जाने के निर्देश दिये गये । खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि समस्त ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध हो सके एवं स्वयं प्रत्येक स्थल पर निरीक्षण करते हुए एप्प के माध्यम से आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्य कर रहे श्रमिकों का ही एन0एम0एम0एस0 के माध्यम से भुगतान कराये जाने के निर्देश दिये गए।