Deoria News देवरिया टाइम्स।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई। समीक्षा में जिला विकास अधिकारी / उपायुक्त श्रम रोजगार उपस्थित रहें। जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20, 2021-22 व 2022-23 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया हैं, वित्तीय अनियमितता, वित्तीय विचलन, प्रक्रिया का उलंघन व शिकायत से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों के निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ए०टी०आर० अपलोड के संबंध में विकास खण्ड गौरी बाजार में 03 प्रकरण विकास खण्ड बैतालपुर में 05 प्रकरण, आज ही निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया विकास खण्ड बनकटा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया सभी ए०टी०आर० विकास खण्ड द्वारा अपलोड कर दिया गया है। विकास खण्ड लार के 11 लम्बित ए०टी०आर० आज ही अपलोड करें हेतु निदेर्शित किया गया।
विकास खण्ड पथरदेवा में 22 ए0टी0आर0 में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारे विकास खण्ड में आज ही सभी अपलोड कर दिये जाये एंव विकास खण्ड रूद्रपुर में 14 ए0टी0आर0 अपलोड हेतु अवशेष है। सभी विकास खण्ड आज शाम तक वित्तीय अनियमितता एंव वित्तीय विचलन को छोड़कर शतप्रतिशत ए०टी०आर० अपलोड करना सुनिश्चित करें। सभी खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त वित्तीय प्रकरण वसूली योग्य को वसूली कर जमा पर्ची साक्ष्य के रूप में उपायुक्त श्रम रोजगार एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी / अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को विकास खण्ड में प्राप्त वित्तीय विचलन के प्रकरण पर मनरेगा एस०ओ०पी० के अनुसार कार्यवाही हेतु निदेर्शित किया गया।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में वित्तीय अनियमितता में विकास खण्ड बैतालपुर, बनकटा बरहज, भागलपुर, भटनी, गौरीबाजार, लार, पथरदेवा, रूद्रपुर व सलेमपुर के द्वारा वसूली शून्य पाया गया जिन्हें कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि दो दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत वसूली कराना सुनिश्चित करें। साथ ही वित्तीय विचलन को निस्तारण हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अभिलेख प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।