1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।

भटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक महिलाकर्मी जनवरी माह से ही आवासीय भत्ता कटौती के बाद भी किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रही है। केन्द्र पर ही तैनात दबंग फर्मासिस्ट दो आवासों पर कब्जा किए हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के निर्देश के बाद भी आवास खाली नहीं कर रहे हैं। ऐसे में महिलाकर्मी कस्बे में कमरा लेकर नौकरी कर रही हैं। हालांकि सीएमओ फर्मासिस्ट के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भी हवाला दे रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जनवरी माह में सावित्री चौधरी की स्टाफ नर्स के रूप में तैनाती हुई। तैनाती के बाद एक टाइप टू आवास भी उनके नाम से आवंटित हो गया। आवंटित आवास में पहले से ही कब्जा जमाए फर्मासिस्ट ने आवास खाली करने से साफ मना कर दिया। जबकि फर्मासिस्ट को उसी अपार्टमेंट दूसरा आवास पहले ही आवंटित है तथा उस पर भी उसने कब्जा जमा रखा है। महिलाकर्मी ने मामले की शिकायत प्रभारी से की।

प्रभारी के मौखिक निर्देश के बाद भी महिला के नाम आवंटित आवास खाली नहीं हो पाया। सीएमओ डॉ राजेश झा ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच डिप्टी सीएमओ डॉ वीपी सिंह को सौंपी। अप्रैल माह में ही शिकायत की जांच में पहुचे डिप्टी सीएमओ ने अपने जांच आख्या में फर्मास्टि पर जबरिया दो आवास कब्जा करने पुष्टि रही है।

जनवरी माह से ही स्टाफ नर्स के वेतन से किराए भत्ता की कटौती भी की जा रही है जबकि वह अपने बच्चों के साथ नगर में किराए पर मकान लेकर नौकरी कर रही है तथा बच्चों को पढ़ा रही है। करीब पांच माह से महिला नौकरी के बाद कार्यालयों का चक्कर काट कर अधिकारियों से आवंटित आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगा लगा रही है।
◆कई बार फर्मासिस्ट को GG आवास खाली करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। मना करने पर मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

डॉ धनंजय कुशवाहा, प्रभारी चिकित्साधिकारी, भटनी

◆शिकायत पर डिप्टी सीएमओ को जांच सौपी गयी थी। जांच में फर्मासिस्ट द्वारा दो दो आवास कब्जा करने की पुष्टि भी हुई है। कर्मी को नोटिस भी दिया जा चुका है। शीघ्र ही कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

डॉ राजेश झा, सीएमओ, देवरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here