Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सिविल सेवा(प्रा0)/राज्य सिविल सेवा(प्रा0)परीक्षा/नीट/जेईई/एनडीए/सीडीएस, एसएससी एवं यूपी टीईटी/सीटीईटी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। जेईई/नीट की प्रवेश परीक्षा की तिथि 25 मार्च पूर्वान्ह्न 11 बजे से अपराह्न 01.30 बजे तक, एनडीए/सीडीएस एवं यूपीएससी/यूपीपीएससी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 मार्च, एसएससी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 27 मार्च तथा सीटीईटी/यूपीटीईटी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 28 मार्च को पूर्वान्ह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक निर्धारित है।
उन्होंने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश-पत्र अभी तक प्राप्त नहीं किया है, वे अपना प्रवेश पत्र तत्काल कार्यालय आवेदन पत्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, देवरिया से प्राप्त कर सकते हैं। योजना की अधिक जानकारी के लिये मो० नं० 7394089991 (संजय मिश्र, कनिष्ठ सहायक) पर कार्यालय अवधि में (10:00 से 05:00 बजे तक) एवं ई-मेल abhyudayadeos@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।