Deoria News देवरिया टाइम्स। जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में समस्त वर्गों हेतु छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अन्तिम अवसर देते हुए छूटे हुए विद्यालय / संस्थाओं / छात्र-छात्राओं हेतु समय-सारणी निर्गत की गयी है जो Scholarship.up.gov.in पोर्टल पर भी प्रदर्शित है।
शिक्षण संस्थाओं द्वारा शिक्षण संस्थान की मान्यता, परीक्षा संस्था से सम्बद्वता, संचालित किये जाने वाले पाठ्यक्रमो का नाम, अवधि, स्वीकृत सीटो की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णाक एफिलिएटिंग एजेन्सी / विश्वविद्यालय आदि का विवरण अपडेट करने तथा मास्टर डाटा में अंकित किये गये विवरण तथा अपलोड किये गये अभिलेखो का सत्यापन सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य / प्राचार्य तथा संस्था द्वारा नामित छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से 19 दिसंबर 2022 तक कोर्स मास्टर में समस्त औपचाकिताए पूर्ण कर डिजीटली लॉक कर लें।
छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन करने के लिए 26 दिसंबर 2022 व संस्थाओं में हार्ड कापी जमा करने अन्तिम तिथि 30 दिसंबर 2022 निर्धारित की गयी है। विद्यालय / संस्थाओ द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्रों को अग्रसारित / सत्यापित करने की तिथि 02 जनवरी 2023 तक निर्धारित की गयी है। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को उन्होंने अवगत कराया है कि वे उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
*