Deoria news देवरिया टाइम्स।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बीएसए हरिश्चंद नाथ से शुक्रवार को मुलाकात किया । साथ ही होली के बाद नौ मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग उठाई। साथ ही अन्य समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया।
जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि आठ को होली है, नौ मार्च को विद्यालय खोलना ठीक नहीं रहेगा। इसलिए अवकाश घोषित किया। देसही देवरिया के बीईओ शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी माह के वेतन के साथ चार प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं अन्य देयों का भुगतान होली के पहले किया जाए।
इस दौरान विवेक मिश्र, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शशांक मिश्र, आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम, संजय पांडेय, सुनीत तिवारी, सतीश चंद, अनुज पांडेय, राघवेंद्र सिंह, सगीर अहमद, राघवेंद्र कुमार, सत्येंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।