Deoria News देवरिया टाइम्स। उत्तर प्रदेश सरकार के विकास एजेण्डा कार्यक्रम की रैकिंग शासन स्तर पर प्रतिमाह की जाती है। जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी के नियमित अनुश्रवण से माह फरवरी, 2023 की रैकिंग में जनपद 310 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि प्रदेश में विभिन्न विभागों के 73 कार्यक्रम संचालित हैं। जिसमें मुख्य रूप से सिंचाई विभाग के 8, विद्युत विभाग के 2, कृषि विभाग के 5, पशुपालन विभाग के 4, स्वास्थ्य विभाग के 6 पंचायती राज विभाग के 6, ग्राम्य विकास विभाग के 4, सोशल सेक्टर के 10, बेसिक शिक्षा के 3 व सहकारिता विभाग के 5 कार्यक्रम सम्मिलित है। माह फरवरी, 2023 के रैंकिंग में 62 कार्यक्रमों में “A” श्रेणी प्राप्त हुई है, 11 कार्यक्रम जनपद में लागू नही है।
यह भी उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में गत माहो में जनपद मण्डल में प्रथम स्थान तथा माह जनवरी, 2023 की रैंकिंग में भी जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि अपने योजनाओं का पर्याप्त अनुश्रवण करते हुये वेवसाइट UPKKV.in पर प्रगति अपडेट कराना सुनिश्चित करें, जिससे आगामी माह मार्च, 2023 में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर बना रहे।