Deoria News:देवरिया टाइम्स
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में राजनैतिक दलों/ निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के जनसभा, रैली, मीटिंग, वाहन, अस्थायी चुनाव कार्यालय आदि की अनुमति संबंधी सुविधा पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर ENCORE पोर्टल के माध्यम से अनुमति संबंधी कार्यवाही निष्पादित किये जाने हेतु तात्कालिक प्रभाव से मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी को नोडल अधिकारी “अनुमति” नामित किया है तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रवार उक्त कार्य हेतु 06 कार्मिकों की तैनाती की है।
66-देवरिया हेतु सी०आर०ए०/सम्बद्ध आशुलिपिक अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) कार्यालय सुजीत कुमार वर्मा एवं शस्त्र लिपिक कलेक्ट्रेट कार्यालय राकेश सिंह, 67-बांसगांव (अ०जा०) हेतु पेशकार मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया कार्यालय वंश बहादुर यादव एवं पेशकार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) देवरिया कार्यालय भावेश त्रिपाठी तथा 71-सलेमपुर हेतु राजस्व सहायक कलेक्ट्रेट देवरिया कार्यालय संजय कुमार एवं वेतन लिपिक (सम्बद्ध) कलेक्ट्रेट देवरिया कार्यालय सैफ अली की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि नामित कार्मिक अपने से संबंधित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में ENCORE पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संबंधित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय नोडल अधिकारी की आख्या प्राप्त कर अनुमति संबंधी आदेश मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया के हस्ताक्षर से समयबद्ध निर्गत कराया जाना तथा संबंधित आदेश को ENCORE पोर्टल पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
अनुमति संबंधी आवेदनों के निस्तारण हेतु नामित राजीव कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पूर्व की भांति यथावत अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। पूर्व निर्गत आदेश दिनांक 10 अप्रैल, 2024 निरस्त किया गया है।