Home देवरिया Deoria News:दिनदहाड़े चले गोली की घटना में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

Deoria News:दिनदहाड़े चले गोली की घटना में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स। बीते 30 दिसंबर को देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चितामन चक निवासी रोहित यादव पुत्र रामवदन यादव को कुछ लोगों द्वारा घर के बाहर उनके ऊपर फायर किये जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर पीड़ित की माता की तहरीर के आधार पर 03 नामजद व अज्ञात के विरूद्ध अभियोजन पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। जिसके क्रम में दिनांक बीते दो जनवरी को थाना कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तगणों मे से पवन यादव पुत्र सतिराम यादव निवासी गोबराई थाना कोतवाली जनपद देवरिया और रोहित मणि त्रिपाठी पुत्र पप्पू मणि निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया व शिवम मिश्रा पुत्र भीमसेन मिश्रा निवासी पोखभिन्डा थाना बरियारपुर जिला देवरिया को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं देशी तमन्चा के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था, वही दिनांक 18.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चकियवा ढाला फाटक के पास से अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त विकास यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव उर्फ रविन्द्र यादव निवासी-सकरापार थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा थाना कोतवाली जनपद देवरिया, व0उ0नि0 मान सिंह थाना कोतवाली जनपद देवरिया, का0 अविनाश सिहँ, थाना कोतवाली जनपद देवरिया, का0 रोहित सरोज थाना कोतवाली जनपद देवरिया, म0का0 ललिता गौतम थाना कोतवाली जनपद देवरिया आदि रहे ।

गिरफ्तार अभियुक्त विकास यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव उर्फ रविन्द् का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 695/2017 धारा 147,148,323,504,506,342,395 भा.द.वि. थाना कोतवाली जनपद देवरिया
  2. मु0अ0सं0 264/2018 धारा 147,323,504,506,352,395,397 भा0द0वि0 व 7 सीएलए ऐक्ट थाना कोतवाली जनपद देवरिया
  3. मु0अ0सं0 697/2018 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर ऐक्ट थाना कोतवाली जनपद देवरिया
  4. मु0अ0सं0 695/2018 धारा 147,148,149,323,324,336 भा.द.वि. थाना कोतवाली जनपद देवरिया
  5. मु0अ0सं0 919/2018 धारा 147,148,323,504,506,307,427 भा.द.वि. थाना कोतवाली जनपद देवरिया
  6. मु0अ0सं0 299/2020 धारा 147,452,323,504,506,352,188,269 भा.द.वि. थाना कोतवाली जनपद देवरिया
  7. मु0अ0सं0 468/2020 धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट थाना कोतवाली जनपद देवरिया
  8. एनसीआर सं0 87/2018 धारा 323,506 भा.द.वि. थाना कोतवाली जनपद देवरिया
  9. एनसीआर सं0 358/2018 धारा 323,504,506 भा.द.वि. थाना कोतवाली जनपद देवरिया
  10. एनसीआर सं0 391/2018 धारा 323,504,506 भा.द.वि. थाना कोतवाली जनपद देवरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version